15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक जीवन उत्तरायण की ओर, अच्छा काम पहले से ज्यादा हो : किशोर

राज्य के वित्त मंत्री सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पाटन प्रखंड परिसर में आधा दर्जन से भी अधिक योजनाओं का उदघाटन किया.

पाटन. राज्य के वित्त मंत्री सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पाटन प्रखंड परिसर में आधा दर्जन से भी अधिक योजनाओं का उदघाटन किया. इसके पूर्व उन्होंने मेराल में भूमकुड़िया भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान प्रखंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री किशोर ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में जनता के कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी को मिल कर टीम भावना के साथ जनता के कार्यों को समय पर करना होगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मइयां सम्मान योजना पर सवाल करते हैं कि मइयां सम्मान योजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपये कहां से आयेगा, तो शायद वैसे लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए कि सरकार कोई भी फैसला बगैर सोच विचार के नहीं लेती है. यह किसी भी व्यक्ति के पॉकेट से पैसा नहीं जायेगा. जहां एक ओर गरीबों के खाता में जायेगा वहीं दूसरी ओर जीएसटी के माध्यम से सरकारी खजाने में पैसा भी आयेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड का कायाकल्प हुआ है, उन्हें यह देख कर बड़ी ही खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि पलामू में उग्रवादी कभी ऊपर सर उठा कर नहीं देखे, इसके लिए भी उन्होंने कार्य किया है. क्षेत्र के विकास के लिए विधायिका व कार्यपालिका दोनों को टीम भावना से कार्य करना होगा, तभी क्षेत्र का विकास होगा. प्रखंड परिसर में 15 दिनों में 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने का वक्त देते हुए कहा कि प्रखंड में सैकड़ों मशीन पड़ी हुई है, लेकिन पावर के अभाव बंद पड़ी हुई है. जिसका लाभ ग्रामीण महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है. बीपीओ, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव सभी पर नजर है. गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जनता का समय पर काम करना होगा.उन्होंने कहा कि एक प्रखंड व दूसरा अंचल के लिए दो शिकायत पेटी लगायी गयी है. जिसमें जनता अपनी समस्याओं को रखेंगे. उसे सप्ताह में एक दिन खोला जायेगा, जिसका अवलोकन वह स्वयं करेंगे और उस पर कार्रवाई भी होगी. उन्होंने कहा कि जब स्वास्थ्य के लिए अच्छे डॉक्टर चाहिए, शिक्षा के लिए अच्छा स्कूल चाहिए, तो विकास के लिए अच्छे जनप्रतिनिधि का भी चयन करना चाहिए, तभी क्षेत्र का सही विकास हो पायेगा. उन्होंने कहा पूर्व के बीडीओ मनरेगा को इंज्वॉय की योजना बना रखा था, जिससे गरीबों के साथ खिलवाड़ किया गया, लेकिन अब वैसा नहीं चलेगा. सभी गरीबों का कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज खुले इसे लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे. उन्होंने कहा अब उनका राजनीतिक जीवन का उत्तरायण है, लेकिन कुछ अच्छा कार्य हो, इसके लिए वे तत्परता से लगे हैं. मौके पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, दीनानाथ तिवारी, प्रमुख शोभा देवी, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, अरुण सिंह, रविंद्र सिंह, भोला सिंह, चिंटू सिंह, अशोक सोनी, अखिलेश पांडेय, ईश्वरी पांडेय, राजकमल तिवारी, अखिलेश पासवान, सुमन गुप्ता समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें