मेदिनीनगर. सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखांड़ स्थित अविनाश कुमार साव की किराना दुकान में शनिवार की रात चोरी हो गयी. भुक्तभोगी के अनुसार चोर शटर तोड़कर करीब एक लाख की खाद्य सामग्री चुरा ले गये है. वह प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर रात्रि में घर चले गये थे. किसी व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल पर दुकान में चोरी होने की जानकारी दी. जब दुकान पहुंचे, तो शटर को टूटा हुआ पाया. वहीं दुकान से 10 बोरा चावल, 32 केजी सरसों तेल, रिफाइन, जीरा-गोल मिर्च, चीनी सहित कई सामान की चोरी हुई है. चोरों ने फ्रीज को भी क्षतिग्रस्त कर दुकान से कुछ दूरी पर फेंक दिया था. घटना की जानकारी सतबरवा थाना को दे दी गयी है. एएसआइ सुबोध कुमार ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की. थाना प्रभारी अंचित कुमार ने कहा कि भुक्तभोगी द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि मामले की छानबीन की जा रही है. शहर के दो दुकानों में चोरी मेदिनीनगर. शहर के बाजार क्षेत्र में शनिवार की रात दो दुकानों में चोरी की घटना हुई. इस संबंध में भुक्तभोगी दीपू कुमार गुप्ता व प्रभात तुलस्यान ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया है. दीपू गुप्ता ने बताया कि दुकान से 11 चांदी के सिक्के व नकद की चोरी हुई है. वहीं प्रभात तुलस्यान ने बताया कि उनकी दुकान से एक लैपटॉप की चोरी हुई है. इसके पूर्व भी दुकान से लैपटॉप की चोरी हुई थी. शहर थाना प्रभारी ने घटनास्थल की जांच की. उन्होंने बाजार क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की बात कही. वहीं दुकानदारों बाजार क्षेत्र में सभी जगह सीसीटीवी लगाने की मांग की. ताकि चोरी की घटना के उदभेदन में पुलिस को सहूलियत मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है