23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण को लेकर राज्य सरकार गंभीर

छात्र मोर्चा के जिला सम्मेलन में बोले झामुमो जिलाध्यक्ष

मेदिनीनगर. झामुमो छात्र मोर्चा का जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में हुआ. सम्मेलन का उदघाटन झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिक्षा के विकास एवं विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए सकारात्मक सोच के साथ काम कर रहे हैं. मेधावी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सहयोग के लिए छात्रवृति दी जा रही है. दूसरे देशों में जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले राज्य के विद्यार्थियों को भी आर्थिक सहयोग की योजना संचालित की गयी है. शिक्षा के विकास के लिए राज्य सरकार गंभीर है. विद्यार्थियों के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की गयी है. जरूरत है इसका लाभ लेकर पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करते हुए अपने भविष्य को बेहतर बनाने की. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को राजनीति में भी सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए. सम्मेलन की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर ने की. संचालन फैजल ने किया. मौके पर चंदन सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, दीपक तिवारी, शाहनवाज उर्फ बबलू, असफर रब्बानी, बीरेंद्र पासवान, दीपू चौरसिया, राकेश सिन्हा, अनुराग सिंह, शहबाज आलम, रंजीत जायसवाल, धीरज, सौरभ, अंकिता, कौशल, विकास, रंजीत, पंकज, आकृति, निशा सहित काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे.

राज्य सरकार के कार्यों की दी जानकारी :

सम्मेलन में केंद्रीय समिति सदस्य सुनील तिवारी, संजीव तिवारी, अविनाश देव, कमाल खान, रमेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशीला मिश्रा, जिला सचिव सन्नु सिद्दीकी, युवा जिलाध्यक्ष सन्नी शुक्ला सहित अन्य लोगों ने शिक्षा के विकास एवं विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुविधा के लिए राज्य सरकार की सोच एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड छात्र मोर्चा स्कूल-कॉलेज की शैक्षणिक समस्याओं को लेकर हमेशा मुखर रहा है. झामुमो का यह प्रयास है कि पलामू में उच्च शिक्षा का उत्तरोतर विकास हो और इसका सीधा लाभ जिले के छात्र-छात्राओं को मिले. उन्होंने विद्यार्थियों को झामुमो छात्र मोर्चा के बैनर तले संगठित होकर शैक्षणिक समस्या के समाधान के लिए मुखर रहने का सुझाव दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें