मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों को सुदृढ़ करे सरकार फोटो:23डालपीएच 05 मेदिनीनगर. झारखंड राज्य के नये वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर रविवार को प्रभात खबर के द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया. शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित निर्मला मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में आयोजित परिचर्चा में कई चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. डा प्रवीण सिद्धार्थ, डा रविश कुमार सिंहा, डा निशांत कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने राज्य सरकार के कामकाज की सराहना की. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऊर्जावान हैं. उनके नेतृत्व में सर्वांगीण विकास की ओर झारखंड अग्रसर है. एक चिकित्सक को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पाकर चिकित्सकों में हर्ष व्याप्त है. चिकित्सकों ने उम्मीद जताया कि सीएम व स्वास्थ्य मंत्री की देख-रेख में राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ होगी और आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा. चिकित्सकों ने आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने की आवश्यकता है. उन्होंने मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों, सीएचसी व पीएचसी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने, पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों और कर्मियों की स्थाई नियुक्ति करने, बेहतर मेडिकल पॉलिसी तैयार करने, आयुष्मान भारत योजना का पैकेज बढ़ाने सहित अन्य सुझाव सरकार को दिया. सुदूरवर्ती इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए संसाधनों का विकास करने एवं एकल इकाई चिकित्सा केंद्र के लिए नियमों को सरल बनाने की जरूरत बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

