राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला में दिखेगी जनजातीय संस्कृति

सदर प्रखंड के दुबियाखाड़ में 11 व 12 फरवरी को राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 9:14 PM

मेदिनीनगर.सदर प्रखंड के दुबियाखाड़ में 11 व 12 फरवरी को राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का आयोजन किया गया है. नगर आयुक्त जावेद हुसैन की अध्यक्षता में मेला की तैयारी को लेकर को बुधवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा की गयी. बैठक में प्रशासनिक अधिकारी व मेला आयोजन समिति सदस्य मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि दो दिवसीय इस मेला में जनजातीय विकास की थीम पर समृद्ध जनजातीय संस्कृति की झलक दिखाने की पूरी तैयारी की जा रही है. मेला में जहां कई जनजातीय सेलिब्रिटी जुटेंगे, वहीं जनजातीय विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन होगा. मेला में जनजातीय वाद्य यंत्रों की गूंज सुनायी देगी. वहीं पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय कलाकार एवं समाज के दूसरे प्रदेशों में निवास कर रहे जनजातीय कलाकार ढोल, नगाड़ा व मांदर की थाप पर थिरकते नजर आयेंगे. मेला परिसर में 40 से अधिक स्टॉल लगाया जायेगा. जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों को स्टॉल आवंटित किये जायेंगे, जहां सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ सीधे लाभुक वर्ग को मिलेगा. मेला में आमजनों को चिकित्सकीय सुविधा पहुंचाते हुए स्वास्थ्य लाभ दिया जायेगा. इसके लिए मेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी. जरूरतमंद लोगों को आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध करायी जायेगी. आई ऑन विल्स के माध्यम से जरूरतमंदों की नेत्र जांच भी होगी. समाज कल्याण विभाग की ओर से महिलाओं को गोद भरायी एवं बच्चों का अन्नप्राशन की रस्म पूरी होगी. छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया जायेगा. मौके पर डीएफओ सत्यम कुमार, उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद, सिविल सर्जन डा अनिल सिंह, एनडीसी विक्रम आनंद, जिला कल्याण पदाधिकारी सेवा राम साहू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, सदर को अमरदीप बल्होत्रा सहित अन्य पदाधिकारी व मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव हृदयानंद सिंह, उमेश सिंह, भरदूल कुमार सिंह, अवधेश सिंह चेरो, रविंद्र सिंह चेरो, उपाध्याय सिंह, रामटहल मिस्त्री आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version