मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के दुबियाखाड़ चौक के पास ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिला से चेरो समाज के लोग शामिल हुए. अध्यक्षता अवधेश सिंह ने की. संचालन भरदूल सिंह ने किया. बैठक में 11 एवं 12 फरवरी को दुबियाखाड़ में आयोजित राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला पर चर्चा की गयी. लोगों ने सुझाव दिये. पूर्व में गठित मेला समिति को भंग कर नयी कमेटी गठित की गयी. तीन वर्ष के लिए गठित मेला समिति में सर्वसम्मति से राजा मेदिनीराय न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अर्जुन सिंह को अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गयी.
वहीं हृदया सिंह सचिव एवं अजीत कुमार सिंह कोषाध्यक्ष चुने गये. पलामू, लातेहार व गढ़वा जिला के प्रत्येक प्रखंड से कोर कमेटी सदस्य का चयन किया गया. अगली बैठक में मेला समिति के विस्तार की बात कही गयी. धन्यवाद ज्ञापन रविंद्र सिंह ने किया. बैठक में जिप सदस्य वासो देवी, पोलपोल मुखिया पुष्पा देवी, दुलारी देवी, कुमारी अंजना सिंह, गुड्डी देवी, योगेंद्र सिंह, संजय सिंह, उपाध्याय सिंह, मृत्युंजय सिंह, राजेश सिंह, राज दुलार सिंह, सुमन सिंह, राजदेव सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
Also Read: पलामू : पुलिस स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह, तैयारी पूरी