मरीज को बेहतर सुविधा मिले, डॉक्टरों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी : मंत्री

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बुधवार को पुलिस आउटपोस्ट का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:17 PM
an image

मेदिनीनगर. झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बुधवार को पुलिस आउटपोस्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेवारी है, लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसकी जवाबदेही चिकित्सकों पर होनी चाहिए. किसी तरह से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. अपना काम ईमानदारी पूर्वक करें. मंत्री श्री किशोर ने कहा कि मैं झारखंड का वित्त मंत्री जरूर हूं. लेकिन सबसे पहले पलामू का बेटा हूं. 45 वर्षों के संसदीय इतिहास में सबसे ज्यादा हमने स्वास्थ्य व शिक्षा पर ध्यान दिया है. जब यहां पर मेडिकल कॉलेज नहीं था. सदर अस्पताल के रूप में संचालित था. उन्होंने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों के द्वारा काफी पहले से मांग की जा रही थी कि यहां पर एक पुलिस आउटपोस्ट उपलब्ध हो, ताकि अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं झेलना पडे. आउट पोस्ट खुलने से रोगी व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी लोगों को सुविधा होगी. कहा की 28 दिसंबर को एमएमसीएच का निरीक्षण किया गया था, तो वहां काफी गंदगी थी. जंग लगा हुआ स्ट्रेचर पर लोगों का इलाज किया जा रहा था. इससे संक्रमण भी हो सकता है. डॉक्टर व आउटसोर्सिंग में काम कर रहे कर्मचारी ड्रेस में नहीं थे. इससे यह पता लगाना मुश्किल हो रहा था कि मिडिलमैन को कौन है. मेडिकल कॉलेज के प्रशासक को निर्देश दिया था कि सभी लोग ड्रेस में रहेंगे. रजिस्टर पर अटेंडेंस बनाया जा रहा था. बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया गया था. बालाजी के सभी कर्मी को भी ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया गया था. जांच के दौरान पाया था कि स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई का काम कर रहे बालाजी के द्वारा निर्धारित कर्मचारी से कम संख्या में कर्मचारी को रखा गया है. जबकि 135 सफाई कर्मियों को रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अटेंडेंस रजिस्टर देखने पर पता चला था की मात्रा 47 व्यक्ति काम पर हैं. कहा कि बालाजी को सफाई के नाम पर प्रतिमाह 13 लाख का भुगतान किया जाता है. यदि कम व्यक्ति काम कर रहे हैं. तो 135 व्यक्तियों का भुगतान कैसे किया गया. यह एक आर्थिक अपराध है. यदि ज्यादा भुगतान हुआ है. तो बालाजी से पैसे की रिकवरी होगी. राज्य सरकार की ओर से फ्रेश टेंडर करने का निर्देश दिया गया था. उसका पालन किया जाना चाहिए. अस्पताल अधीक्षक डा धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में टेंडर निकाला गया था. लेकिन उस टेंडर को रद्द कर दिया गया है. 15 दिनों के अंदर में फ्रेश टेंडर निकाला जायेगा. मंत्री ने कहा कि बालाजी से काम ना लें. निर्देश दिया की नगर निगम से बात करें. निगम के सफाई कर्मी से काम लें. निगम को पेमेंट करें. यदि कहीं भी कोई त्रुटि होती है. तो इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे. वही कम वेतन को लेकर कई सफाई कर्मियों ने मंत्री से मुलाकात की. मंत्री ने कहा कि जितना भी बकाया है. वह 15 दिन के अंदर में भुगतान होगा.

24 घंटे आउटपोस्ट में उपलब्ध रहेंगे पुलिस अधिकारी : एसपी

एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि यह बहुत मांग थी. वित्त मंत्री के करण यह संभव हो पाया है. बताया कि आठ- आठ घंटे के लिए तीन अधिकारी यहां प्रतिनियुक्त रहेंगे. जितने भी मेडिकल कॉलेज के डाक्टर व कर्मचारी हैं. उन्हें पूरी सुरक्षा दी जायेगी. बताया कि कभी कोई घटना घट जाती थी. तो पहले थाना में सूचना दी जाती थी. उसके बाद कार्रवाई शुरू होती थी. कभी-कभी पुलिस को रांची के रिम्स में जाकर फर्द बयान लेना पड़ता था. कहा कि जब नया मेडिकल कॉलेज भवन में यह अस्पताल जायेगा. तो वहां एक बेहतर तरीके से आउट पोस्ट का निर्माण किया जायेगा. जो पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस रहेगा. वहां एक कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा. डीडीसी शब्बीर अहमद ने कहा कि पुलिस की उपस्थिति से सभी लोगों को सुविधा होगी. यहां एक कंट्रोल रूम रहेगा. अस्पताल में जो भी कमी हैं, उसे पूरा किया जायेगा. बताया कि पूरे शहर में सीसीटीवी कैसरे लगाये जा रहे हैं. जिससे सुरक्षा बेहतर होगी. सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह सुरक्षा के लिए काफी जरूरी था. आउटपोस्ट खुल जाने से आये दिन जो समस्या हो रही थी. वह दूर होगी. पुलिस के रहने से सभी लोगों को सहूलियत होगी. इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार, कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीएन महतो, डॉ आरके रजन सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version