19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू दौरे पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, आदिम जनजाति, सिंचाई और जमीन मुआवजे पर कही ये बात

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अधिकारियों से कहा कि जिस क्षेत्र में यह स्थित है, वहां प्राथमिकता के आधार पर सीएसआर का कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि लोगों को आपका कार्य दिखना चाहिये.

मेदिनीनगर (पलामू). झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज शुक्रवार को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पलामू परिसदन में समीक्षा बैठक की. उन्होंने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा अधिग्रहित की गयी जमीन का मुआवजा संबंधी विषयों एवं पावर ग्रिड के द्वारा सीएसआर के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि गुरुवार को लहलहे पंचायत भवन, मेदिनीनगर में ग्रामीणों से संवाद के क्रम में लोगों द्वारा बताया गया बताया गया कि पावर ग्रिड द्वारा अधिकृत भूमि का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है और न ही इस कॉरपोरेशन द्वारा सीएसआर के तहत कार्य हो रहा है. उन्होंने पावर ग्रिड के अधिकारियों व उपायुक्त से इनकी मांगों पर ध्यान देते हुए वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने को कहा.

प्राथमिकता के आधार पर सीएसआर का करें कार्य

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अधिकारियों से कहा कि जिस क्षेत्र में यह स्थित है, वहां प्राथमिकता के आधार पर सीएसआर का कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि लोगों को आपका कार्य दिखना चाहिये. उन्होंने लहलहे में ग्रामीणों द्वारा जनसहयोग से संचालित विद्यालय का सीएसआर के तहत चहारदीवारी एवं अन्य कार्य कराने को लेकर उठाये गये मुद्दे का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे विद्यालयों के लिए आपको सीएसआर के तहत कार्य करना चाहिए.

Also Read: झारखंड में एक गांव का नाम था इतना आपत्तिजनक कि बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब ये है नया नाम

चेकडैम निर्माण का दिया निर्देश

राज्यपाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि अधिकारियों को सतही जानकारी होनी चाहिए, जिससे जनहित में बेहतर कार्य हो सके. उन्होंने कहा कि उन्हें लहलहे में ग्रामीणों से संवाद के क्रम में लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि यहां सिंचाई की समस्या है व वर्षा जल संचयन की स्थिति भी ठीक नहीं है. उन्होंने अधिकारियों को चेकडैम निर्माण के लिए निर्देशित किया. उन्होंने उनसे विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि जनहित में आपके पास अच्छे प्रस्ताव होना चाहिये. सिंचाई की समस्या के निदान के लिए आपको तेज गति से प्रयास करना चाहिए.

Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन

1-1 लाख का चेक व विधवा सम्मान पेंशन योजना का दिया लाभ

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पलामू परिसदन में सुनीता कुमारी (पति स्व गोविंद कुमार सिंह) एवं उर्मिला देवी (पति स्व श्यामदेव सिंह) को अपने विवेकाधीन अनुदान मद से 1-1 लाख रुपये का चेक एवं विधवा सम्मान पेंशन योजना का लाभ दिया. इसके साथ ही सुनीता कुमारी को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का लाभ दिया. उर्मिला देवी को इस आवास योजना का लाभ पहले से ही प्राप्त है. राज्यपाल ने उपायुक्त से कहा कि इन पीड़िताओं की आजीविका, इनके बच्चों की शिक्षा, इनके बालिका के विवाह को लेकर सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के तहत लाभ दिया गया. आपको बता दें कि धनबाद रेल मंडल में निचितपुर हॉल्ट के पास पोल खड़ा करने के क्रम में इनके पति की मौत हो गयी थी.

राज्यपाल ने ग्रामीणों से किया संवाद

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पलामू जिले के रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित करते हुए कहा कि जब तक आदिम जनजाति का विकास नहीं होगा, राज्य का विकास नहीं होगा. केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आप सबके उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित हैं. उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल आने से पूर्व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव के साथ समीक्षा की थी. विद्यालय में शिक्षकों एवं अस्पताल में चिकित्सों की कमी व अनुपस्थिति पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विद्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ अस्पताल में चिकित्सों व चिकित्साकर्मियों की भी बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति सुनिश्चित करने का निदेश दिया है ताकि कार्य न करने पर वेतन न मिले. उन्होंने कहा कि यहां प्राथमिक अस्पताल के निर्माण के लिए प्रयास किया जायेगा. राज्यपाल ने पलामू में लिफ्ट एरिगेशन के तहत कार्य करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें