झारखंड के राज्यपाल Ramesh Bais के निर्देश पर मुसहर परिवार का हाल जानने पहुंचे पलामू DC, दिया ये आश्वासन
Jharkhand News : पलामू उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे बुधवार को मुरूमातू पहुंचे. 48 घंटे के अंदर उपायुक्त द्वारा जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपने के निर्देश के आलोक में कई बिंदुओं पर पड़ताल की गयी. उपायुक्त ने पीड़ित मुसहर परिवार के लोगों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली.
Jharkhand News : पलामू उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे बुधवार को मुरूमातू पहुंचे. 48 घंटे के अंदर उपायुक्त द्वारा जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपने के निर्देश के आलोक में कई बिंदुओं पर पड़ताल की गयी. उपायुक्त ने पीड़ित मुसहर परिवार के लोगों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने पांडू बीडीओ सह सीओ राहुल उरांव को अविलंब स्थलीय जांच व विवादित भूमि के स्टेटस वगैरह की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान पूछे जाने पर उपायुक्त ने कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि ये जमीन किस समुदाय का है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
आंबेडकर आवास बनाया जाएगा
पलामू के डीसी ने कहा कि फिलहाल मुसहर परिवार को हर सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. नये थाना भवन के बगल में जमीन आवंटित कर मुसहर परिवार के लिए आंबेडकर आवास बनाया जाएगा एवं इनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जाएगा. मुरुमातु में सोमवार को मुसहर परिवार के साथ घटित घटना के बाद घटना स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिसमें महिला पुलिस को भी रखा गया है. इस मौके पर नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ राजेश कुमार साह, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, पांडू थाना प्रभारी धुमा किस्कू उपस्थित थे.
Also Read: Dhanbad Judge Case : झारखंड हाईकोर्ट का CBI को 16 सितंबर को जांच की प्रगति रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
जेहादियों ने दिया घटना को अंजाम
विश्रामपुर विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी ने बुधवार को पांडू में पीड़ित मुसहर परिवार से मुलाकात की एवं घटना की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुरुमातु में मुसहर परिवार के साथ जो घटना घटी है, इस घटना का अंजाम जेहादियों द्वारा दिया गया है. घटना में शामिल एक भी अपराधी बचे नहीं, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. विधायक श्री चन्द्रवंशी ने मुसहर परिवार को अनाज व वस्त्र दिया.
Posted By : Guru Swarup Mishra