16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबकी योजना – सबका विकास अभियान को लेकर ग्राम सभा 17 से

हैदरनगर प्रखंड की सभी 12 पंचायतों में सबकी योजना - सबका विकास अभियान की शुरुआत होगी.

हैदरनगर. जिला पंचायती राज पदाधिकारी के दिशा-निर्देश के आलोक में हैदरनगर प्रखंड की सभी 12 पंचायतों में सबकी योजना – सबका विकास अभियान की शुरुआत होगी. इस संबंध में बीडीओ विश्व प्रताप मालवा ने पंचायतों के लिए वित्तीय वर्ष 2025 – 26 के लिए ग्राम सभाओं की तिथि का निर्धारण किया है. उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों में ग्रामसभा कर इस अभियान की सफलता के लिए संबंधित पंचायतों के मुखिया और पंचायत सचिवों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. प्रखंड मुख्यालय सह हैदरनगर (पूर्वी) पंचायत सचिवालय में 17 फरवरी को ग्रामसभा होगी. इसके बाद हैदरनगर (पश्चिमी) में 18, बभंडी 18, मोकहर कला 20, बरडंडा 21 व इमामनगर बरेवा पंचायत में 22 फरवरी को ग्रामसभा होगी. वहीं संड़ेया 24, चौकड़ी 25, कुकही 27 व बिलासपुर पंचायत में 28 फरवरी को ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा. जबकि तीन मार्च को परता व चार मार्च को खरगाड़ा पंचायत में यह कार्यक्रम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें