Loading election data...

महागठबंधन कार्यकर्ता थे उत्साहित, परिणाम ने किया निराश

पहले राउंड का रुझान आने पर कार्यकर्ता थोड़े निराश हुए, लेकिन जीत के प्रति आश्वस्त थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 9:40 PM

मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता सुबह से उत्साहित थे. लेकिन रुझान आते ही उनके चेहरे पर निराशा झलकने लगी थी. प्रत्याशी ममता भुइयां मतगणना शुरू होने से पहले ही केंद्र पर पहुंच गयी थीं. उन्होंने राजद जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा के साथ मतगणना एजेंटों को उत्साहित किया. इंडिया गठबंधन के टेंट में नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी थी. जब पहले राउंड का रुझान सामने आया, तो कार्यकर्ता थोड़े निराश हुए, लेकिन जीत के प्रति आश्वस्त थे. ममता भुइयां भी अपनी जीत सुनिश्चित मान रही थीं. क्योंकि चुनाव में जिस तरह गठबंधन के घटक दलों ने सक्रिय भागीदारी निभायी थी, उससे उन्हें अपनी जीत का भरोसा था. लेकिन दूसरे राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी की जीत का अंतर बढ़ता रहा. ममता भुइयां दोपहर में मतगणना केंद्र से बाहर निकल गयीं. उन्हें उम्मीद थी कि आगे का परिणाम उनके पक्ष में होगा. लेकिन अंत तक भाजपा प्रत्याशी की बढ़त बरकरार रही. जनता का जनादेश सिर आंखों पर : ममता भुइयां चुनाव परिणाम आने के बाद ममता भुइयां ने पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह जनादेश उन्हें स्वीकार है. चुनाव परिणाम से वह निराश जरूर हैं, लेकिन हार नही मानी है. जनता ने उन्हें अपना समर्थन देकर जो संबल दिया है, उसके आधार पर वह जन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेंगी. पलामू के विकास को प्राथमिकता देते हुए जन मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version