24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांकी में विधायक के नेतृत्व में निकली रामलला की भव्य शोभा यात्रा, राम भक्तों की उमड़ी भीड़

पांकी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरा देश राममय हो गया है. वर्षों से जिस राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का लोग इंतजार कर रहे थे, वह आज पूरा हो गया. इतिहास में इस दिन को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पलामू जिले के पांकी में विधायक डॉ शशिभूषण मेहता के नेतृत्व में रामलला की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. झांकी भी निकली. शोभा यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. भव्य शोभा यात्रा और झांकी का शुभारंभ पांकी स्थित जरही मोड़ महावीर मंदिर से हुआ. जरही मोड़ महावीर मंदिर से शोभा यात्रा पांकी बस्ती होते हुए शहीद भगत सिंह चौक से तेतराई, सगालीम होते हुए तरहसी से बेदानी चौक, शाहद होते हुए नीलांबर-पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) के जगतपुरवा, हरसईन मोड़ होते हुए नीलांबर पीतांबरपुर हॉस्पिटल चौक पहुंचा. यहां हजारों महिलाओं ने भगवा ड्रेस में प्रभु श्रीराम की झांकी का स्वागत किया. पुष्प वर्षा की. शंखनाद करते हुए शोभा यात्रा (लेस्लीगंज थाना के सामने) महावीर मंदिर प्रांगण में पंहुचा.

महावीर मंदिर में डॉ शशिभूषण मेहता ने की पूजा

यहां विधायक डॉ मेहता ने महावीर मंदिर में जाकर-पूजा अर्चना की. विधायक के नेतृत्व में सभी रामभक्त और धर्म प्रेमियों ने अयोध्या में हुए दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा. भंडारा में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका पायल बनारसी ने राम भजन गाकर वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया. राममय माहौल में भक्त भाव-विभोर हो गए. पायल गातीं रहीं और वहां मौजूद लोग झूमते रहे.

विधायक बोले- आज का दिन ऐतिहासिक, राममय हो गया पूरा देश

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. पांकी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरा देश राममय हो गया है. वर्षों से जिस राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का लोग इंतजार कर रहे थे, वह आज पूरा हो गया. इतिहास में इस दिन को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विश्वास किया. पार्टी ने जो वादे किए थे, उसे पूरे किए. हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में भी आम लोगों का भरोसा भाजपा पर बना रहेगा. आने वाले समय में राष्ट्रवाद का झंडा शान से लहराता रहेगा. विशिष्ट अतिथि लाल सूरज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हम सब ऋणी हैं. उनका आभार व्यक्त करते हैं. उनके अथक प्रयास से ही अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो पाई.

Also Read: प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबा पलामू, सभी मंदिरों में पूजा अनुष्ठान व दीपोत्सव की तैयारी पूरी
ये लोग भी रहे मौजूद

मौके पर पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, भाजपा नेता लाल सूरज, रामदास साहू, विधायक के धर्म पत्नी , विधायक के जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र वर्मा, नीलांबर पितांबरपुर के प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, सनातनी हिंदू तरहसी के विजय तिवारी, निर्मल मेहता संजय चंद्रवंशी, प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, संतोष वर्मा, कमेश यादव, दिलीप मेहता, चंदन सोनी, प्रदीप मिश्रा, अजय तिवारी सहित हजारों लोग मौजूद थे.

Also Read: पलामू में निकली श्रीराम जागरण शोभायात्रा, वाहनों पर लहराया गया भगवा ध्वज
राम भजन सुन झूमे श्रोता

मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका पायल बनारसी ने ‘ले ले राम जी जन्मवा अयोध्या नगरिया में…’, ‘राम आएगे तो अंगना संवारेंगे…’, ‘मेरी कुटिया के भाग्य जग जाएगी…’, ‘भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी…’ जैसे दर्जनों राम भजन गाकर रामभक्तों का दिल जीत लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें