पोते की हत्या का आरोपी दादा गिरफ्तार

संपत्ति विवाद में हत्या की बात स्वीकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 9:18 PM

हुसैनाबाद. चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के होलया गांव में आठ वर्षीय पोते की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी कपिलदेव सिंह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि होलया गांव के अंकुश सिंह की पत्नी खुशबू देवी ने 20 सितंबर को अपने पुत्र शुभम कुमार (आठ वर्ष) की हत्या मामले में अपने चाचा ससुर कपिलदेव सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के बाद से ही कपिलदेव सिंह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान रविवार की अहले सुबह एसडीपीओ को सूचना मिली कि कपिलदेव सिंह बिहार के औरंगाबाद में है. जिसके बाद पुलिस दल ने उक्त स्थल पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में कपिलदेव सिंह ने बताया कि भतीजा अंकुश सिंह से संपत्ति विवाद को लेकर उसके पुत्र शुभम कुमार की हत्या की. रविवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया. इस अभियान में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, थाना प्रभारी संजय यादव, एसआइ अनंत सिंह व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version