8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से गिरकर नानी की मौत, नाती घायल

घर के दरवाजे से टकरा गयी बाइक

मेदिनीनगर.

सदर थाना क्षेत्र के सुआ कौड़िया गांव में बुधवार की सुबह बाइक से गिरने से रामलाल साव की पत्नी दुलारी देवी (55 वर्ष) एवं नाती शिव साव जख्मी हो गये. दोनों को एमएमसीएच लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दुलारी देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि शिव साव की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने दुलारी देवी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. रामलाल साव ने बताया कि पत्नी दुलारी देवी व नाती शिव साव सुबह मेदिनीनगर डॉक्टर से दिखाने आये थे. लौटने के क्रम में जैसे ही घर के समीप पहुंचे. बाइक अनियंत्रित होकर घर के दरवाजे से टकरा गयी. जिससे दोनों गिर गये.

श्मशान घाट की भूमि का विवाद समाप्त

नावाबाजार. रजहारा पंचायत के चनेया ग्राम में श्मशान घाट की भूमि को लेकर विवाद समाप्त हो गया है. वहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ग्रामीणों ने गांव के कृष्णा दुबे पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि श्मशान घाट की भूमि सार्वजनिक है. वहीं कृष्णा दुबे ने कहा कि उक्त भूमि का सारा कागज अॉनलाइन उनके पास उपलब्ध है. वह गांव से बाहर के नहीं हैं. ग्रामीणों की मांग पर भूमि को श्मशान घाट के नाम पर छोड़ दी है.

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार

पांकी. पांकी पुलिस ने अवैध तरीके से बालू का उठाव कर परिवहन कार्य में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. जब्त ट्रैक्टर को थाना में रखा गया है. ट्रैक्टर के चालक ललन बैठा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह नवडीहा का रहने वाला है. थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि मंझौली गांव के पास से उक्त बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. वाहन मालिक की पहचान की जा रही है. इस मामले में वाहन मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें