13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह कॉलेजों के लिए पांच करोड़ का अनुदान

एनपीयू से संबद्धता प्राप्त हैं कॉलेज

मेदिनीनगर. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के स्थायी संबद्धता प्राप्त छह महाविद्यालय को राज्य सरकार ने पांच करोड़ चार लाख का अनुदान भेजा है. इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक रामनिवास यादव ने विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर जानकारी दी है. राज्य सरकार ने एनपीयू के तहत पांकी मजदूर किसान महाविद्यालय को 96 लाख, लातेहार के बनवारी साहू महाविद्यालय को एक करोड़ 92 लाख, एके सिंह कॉलेज जपला को 48 लाख, गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय को 60 लाख, सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज गढ़वा को 60 लाख व बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय भवनाथपुर को 48 लाख रुपये अनुदान के रूप में स्वीकृति दी है. उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा चेक के माध्यम से नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय को राशि भेज दी गयी है. जिसके बाद विश्वविद्यालय स्तर से इन सभी छह महाविद्यालयों को चेक निर्गत किया जायेगा. जिसके आधार पर इन महाविद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षक व शिक्षेकतर कर्मचारियों के बीच राशि वितरित की जायेगी. इसमें मजदूर किसान महाविद्यालय, बनवारी साहू महाविद्यालय, गोपीनाथ सिंह महाविद्यालय, सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज गढ़वा को नैक से मान्यता मिलने के कारण पहले की अपेक्षा दुगनी राशि दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें