चैनपुर. प्रखंड क्षेत्र के मां मंगला गौरी मंदिर बंदुआ में बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. पाठ में कई महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. सुंदरकांड पाठ मंदिर के पुजारी अजय मिश्र के नेतृत्व में किया गया. पाठ के बाद सत्यनारायण भगवान की कथा सुनायी गयी. उसके बाद हवन और आरती संपन्न हुआ तथा महाप्रसाद का वितरण किया गया. मां मंगला गौरी मंदिर में प्रत्येक माह के पूर्णिमा को सुंदरकांड का पाठ, सत्यनारायण भगवान का कथा, हवन-पूजन, आरती और भंडारा का आयोजन होता है. इस मंदिर में सुंदरकांड का पाठ करीब 40 वर्षों से लगातार होते आ रहा है. मुख्य पुजारी अजय मिश्र ने बताया कि सुंदरकांड पाठ से मनुष्य के सभी पापों का नाश होता है और मनुष्य का मस्तिष्क निर्मल हो जाता है, जिससे समाज में खुशहाली और समृद्धि आती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में राणा चंद्रवंशी, आशुतोष मिश्र, पवन सिंह, पिंटू सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है