फोरलेन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को बंदूकधारियों ने पीटा

लेवी के लिए घटना को अंजाम देने की आशंका, दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:53 PM

सतबरवा. थाना क्षेत्र के रजडेरवा गांव के समीप रविवार की देर रात फोरलेन सड़क के पुल निर्माण में लगे मजदूरों व कर्मियों के साथ अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि फिलहाल निर्माण कार्य में लगी कंपनी की ओर से लिखित सूचना नहीं मिली है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि रविवार की रात करीब 10 से 15 अज्ञात बंदूकधारी कार्यस्थल पर पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के कारण कर्मियों व मजदूरों में भगदड़ मच गयी. सात मजदूरों को चोट आयी है. जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है. दहशत फैलाने के ख्याल से अपराधियों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गयी. इस घटना को अंजाम देने में किस उग्रवादी संगठन या अपराधियों का हाथ है, पुलिस इसका पता लगा रही है. बताया जाता है कि लेवी की राशि को लेकर मजदूरों के साथ मारपीट की गयी है. इधर, भारत वाणिज्य कंपनी के परियोजना प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि कार्य में लगे मजदूरों तथा कर्मियों के साथ मारपीट की गयी है. इसकी जानकारी सतबरवा थाना पुलिस को दी गयी है. मालूम हो कि लातेहार जिले के उदयपुर 130 किमी से पलामू जिले के भोगू गांव 147 किमी तक फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version