नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा : सतगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानन होया…, देखें PHOTO

सुसज्जित रथ पर गुरु ग्रंथ साहिब को रख कर शोभायात्रा शुरू हुई. सबसे आगे छोटे व बड़े पंज प्यारे चल रहे थे. वहीं समाज के महिला-पुरुष सड़क की धुलाई और सफाई कर रहे थे.

By Mithilesh Jha | November 26, 2023 9:59 PM
undefined
नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा : सतगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानन होया... , देखें photo 10

गुरु नानक देव के 554वें प्रकाशोत्सव पर सिख समाज ने रविवार को बेलवाटिका स्थित गुरुद्वारा से भव्य शोभायात्रा निकाली. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के नेतृत्व में बाजे-गाजे के साथ निकली शोभायात्रा में काफी संख्या में सिख समाज के महिला-पुरुष शामिल हुए.

नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा : सतगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानन होया... , देखें photo 11

सुसज्जित रथ पर गुरु ग्रंथ साहिब को रख कर शोभायात्रा शुरू हुई. सबसे आगे छोटे व बड़े पंज प्यारे चल रहे थे. वहीं समाज के महिला-पुरुष सड़क की धुलाई और सफाई कर रहे थे.

नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा : सतगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानन होया... , देखें photo 12

छोटे पंज प्यारे के रूप में कुंवर सिंह, पुनीत सिंह, मन्नत सिंह, राजपाल सिंह, फतेह सिंह व बड़े पंज प्यारे के रूप में सरदार हरप्रीत सिंह खालसा, उत्तम सिंह, बॉबी सिंह, मेला सिंह व बिट्टू सिंह शामिल थे.

Also Read: झारखंड: गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व पर रांची में सजा विशेष दीवान, निकला भव्य नगर कीर्तन
नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा : सतगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानन होया... , देखें photo 13

इस दौरान स्थानीय एवं पंजाब के केसगढ़ साहिब से आये रागी जत्था के सदस्यों ने शबद गायन व कीर्तन किया. शोभायात्रा का आकर्षण अमृतसर के खालसा जत्था के कलाकारों का प्रदर्शन रहा. कलाकारों ने सिख मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया. जिसे लोगों ने काफी सराहा.

नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा : सतगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानन होया... , देखें photo 14

शोभायात्रा नावाटोली चौक, सुभाष चौक, जिला स्कूल चौक, इंजीनियरिंग रोड, बाजार क्षेत्र, लाल कोठा, शहर थाना रोड, छह मुहान, महात्मा गांधी मार्ग, शहीद चौक, स्टेशन रोड होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुई.

नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा : सतगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानन होया... , देखें photo 15

इसके बाद शाम सात बजे से गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहिब का दीवान सजाकर शबद कीर्तन किया गया. शोभायात्रा में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के अध्यक्ष सरदार सतवीर सिंह राजा, सरदार चरण प्रीत सिंह, इंद्रजीत सिंह डिपल, सरदार गुरुदेव सिंह, राजेंद्र सिंह बंटी, गुरवीर सिंह गोलू, रविंद्र सिंह, बिट्टू वालिया, पप्पू, सत्यजीत सिंह, जीजीपीएस,दशमेश मॉडल स्कूल, गुरुकुलम के बच्चे सहित कई लोग सक्रिय थे.

नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा : सतगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानन होया... , देखें photo 16

गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर शहर के मुख्य मार्गों में तोरण द्वार लगाये गये थे. कमेटी के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजा ने बताया कि सोमवार को गुरु तेग बहादुर मेमोरियल में गुरु ग्रंथ साहिब का दीवान सजेगा.

नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा : सतगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानन होया... , देखें photo 17

शोभायात्रा का कई जगहों पर स्वागत किया गया. विभिन्न संस्था के लोगों ने पंज प्यारों का माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं लोगों के बीच फल एवं अन्य सामग्री वितरित की. स्वागत करने वालों में जायंटस ग्रुप ऑफ डालटनगंज, खुला मंच, लायंस क्लब, रविदास परिवार, रांची टेंट हाउस, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष पूनम सिंह, बांबे ट्रेडर्स, महिंद्रा आर्किड, बाजार व्यवसायी एकता मंच, विहिप सहित अन्य शामिल हैं. नामधारी गुरुद्वारा के समीप प्रबंधन कमेटी ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया.

Exit mobile version