दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल
प्रखंड के पाटन सगुना बैरिया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के केल्हार टोला भंडार गांव के पास अचानक टेंपो के सामने नीलगाय के आने से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया
फोटो 10 डालपीएच- 18, 19 प्रतिनिधि, पाटन प्रखंड के पाटन सगुना बैरिया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के केल्हार टोला भंडार गांव के पास अचानक टेंपो के सामने नीलगाय के आने से टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में टेंपो पर सवार करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया गया. घायलों में मेदिनीनगर रजवाडीह के मालती कुमारी,मालती कुंअर,विष्णु कुमार व सुजांती कुमारी,पाटन थाना क्षेत्र के महुलिया के रामप्रवेश राम,सेमरी के गोपाल राम की पुत्री मुन्नी कुमारी ,ममता देवी का नाम शामिल है.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दो पक्षों में मारपीट, कई घायल पांकी. थाना क्षेत्र के पकरिया में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना रविवार देर शाम की बतायी जाती है. इस संबंध में घायल पक्ष के एक पक्ष के अनवारुल होदा को भी चोट लगी है. वे अस्पताल में अपना इलाज कर रहे हैं. अनवारुल ने इस संबंध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इस संबंध में अनवारुल ने सैयद अंजर अली, सज्जाद अली , अकील अहमद, ईमरान अहमद, रिजवान अहमद,शेर अली, हैदर अली, साने अली,दानिश अहमद उर्फ औरंगजेब पर मारपीट का आरोप लगाया है. अनवारुल ने बताया कि मारपीट कर 15 हजार नगद व उसकी भाभी की सोने का चेन व झुमका भी छीन लिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा भी मारपीट का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि दोनों पक्षों को चोट लगी है. दोनों पक्षों के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. आपसी मारपीट का मामला है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है