11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मेला में सैकड़ो ग्रामीणों की हुई स्वास्थ्य जांच

सोमवार को नौडीहा बाजार प्रखंड के उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.

नौडीहा बाजार. सोमवार को नौडीहा बाजार प्रखंड के उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी 20 सूत्री अध्यक्ष उदय पासवान अनुमंडलीय चिकित्सा पदाधिकारी राजेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. स्वास्थ्य मेला में टीवी, बीपी, सुगर, सिकल सेल, मलेरिया, कुष्ट, नेत्र व किशोरी स्वास्थ्य के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर प्रमुख रेशम कुमारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह लगाया मेला सराहनीय कार्य है. एक जगह पर लोगों की लगभग सभी तरह की बीमारी की जांच की गयी. छतरपुर अनुमंडलीय चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि इसी तरह अनुमंडल स्तर पर 22 जनवरी को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा. जिन्हें विशेष चिकित्सा की आवश्यकता होगी. वैसे लोग 22 जनवरी को अनुमंडलीय अस्पताल में आकर अपनी जांच करवा सकते हैं. छतरपुर अनुमंडलीय पदाधिकारी आशीष गंगवार व प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण खालखो ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. इस मेले में कम लोगों की उपस्थिति देखकर छतरपुर एसडीएम श्री गंगवानी ने अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायत में वाहन भेज कर लोगों को बुलाये और लोगों का इलाज करें. इसके बाद चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में वाहन भेजा गया. प्रखंड क्षेत्र के नव टीवी मरीजों को टीबी रोग से मुक्त होने पर भरपूर पोषण युक्त भोजन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर डीपीएम प्रदीप कुमार, बीटीएम अमित कुमार, उमाकांत सहाय, अरविंद कुमार, धनंजय कुमार, बिनोद कुमार, डा मनोज कुमार दास, डा एसके रवि, डा मधुबाला कर्सनॉत, आयुष डा नवीन कुमार के अलावा सभी स्वास्थ्य सहिया व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें