स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए लगाया जायेगा 50 एबुलेंस
बिहार से सटे इलाकों के मतदाता व कर्मियों के लिए औरंगाबाद अस्पताल में होगा इलाज
मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मतदान के दिन मतदान कर्मी व आम मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है. जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए 50 एबुलेंस लगाया जायेगा. ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को उपलब्ध कराया जा सके. पलामू सिविल सर्जन ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड व प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में दो बेड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है.सीएस ने बताया कि जिले के सभी निजी अस्पताल को पत्र भेजा गया है. चुनाव के दिन कोई भी मतदान कर्मी व मतदाता यदि बीमार पड़ता है या दुर्घटना होती है तो निशुल्क इलाज करना है.पैसे का भुगतान राज्य सरकार के द्वारा किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने राज्य के सभी सिविल सर्जन को पत्र भेजा है. यदि किसी की दुर्घटना होती है या बीमार पड़ता है. तो विशेषज्ञ डॉक्टर से उसका इलाज कराना है. मरीज की गंभीर स्थिति होने पर यदि एयर एंबुलेंस की जरूरत पड़ेगी. तो उसकी भी सुविधा दी जायेगी.सभी निजी अस्पताल को 12 से 14 मई तक स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है.बिहार से सटे हरिहरगंज व अन्य क्षेत्र के मतदाता व कर्मी को दुर्घटना व बीमार होने पर बिहार के औरंगाबाद सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जायेगा. क्योंकि हरिहरगंज से औरंगाबाद की दूरी काफी कम है. जबकि हरिहरगंज से पलामू मुख्यालय की दूरी करीब 70 किमी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिले के उपायुक्त से बात की जा रही है. सीएस ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी सीएचसी वह पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में दवा भेजी जा रही है. ओआरएस का पाउडर भी हरेक मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहेगा. ताकि गर्मी के दिनों मे इसका उपयोग किया जा सके. सिविल सर्जन ने बताया कि तीन लाख ओआरएस का पैकेट व एक लाख 80 हजारों से ऊपर पेरासिटामोल टैबलेट मंगाया गया है. सीएस ने बताया कि जरूरत पड़ने पर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस के विद्यार्थियों की मदद ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है