25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heat Wave In Palamu: पलामू में आसमान से बरस रही आग, दो दिनों में जानलेवा गर्मी ने ले ली 17 लोगों की जान

Heat Wave In Palamu: झारखंड के पलामू जिले में आसमान से आग बरस रही है. दो दिनों में जानलेवा गर्मी ने 17 लोगों की जान ले ली. शुक्रवार को पलामू का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Heat Wave In Palamu: मेदिनीनगर (पलामू), चंद्रशेखर सिंह: झारखंड के पलामू जिले में आसमान से बरस रही आग और लू के थपेड़ों ने दो दिनों में 17 लोगों की जान ले ली. गुरुवार को सात, जबकि शुक्रवार को हीट वेव व भीषण गर्मी के कारण 10 लोगों ने दम तोड़ दिया. 30 मई को जानलेवा गर्मी से झारखंड में 23 लोगों की मौत हो गयी थी. शुक्रवार को पलामू का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

दो दिनों में 17 लोगों की हो चुकी है मौत

  1. पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी दिनेश साव के नौ वर्षीय पुत्र संदीप साव परिवार के सदस्यों के साथ जपला गया था. लौटने के क्रम में हैदरनगर में उसकी तबीयत बिगड़ी. परिजन निजी क्लीनिक में लेकर गए. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हीट वेव के कारण इसकी जान चली गयी.
  2. कजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन में कार्यरत ट्रैकमैन मुकेश मीना (32 वर्ष) की हीट वेब की चपेट में आने से मौत हो गयी.
  3. हैदरनगर के मस्जिद रोड की रूबी बीबी (27 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में हो गयी.
  4. हैदरनगर के कबरा खुर्द गांव निवासी 70 वर्षीया महिला रेहाना बीबी की मौत गुरुवार को अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी.
  5. हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी कला की 30 वर्षीया शांता देवी की मौत गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में इलाज के दौरान हो गयी.
  6. मोहम्मदगंज प्रखंड के बिरधवर गांव की महिला लालमुनिया देवी (35 वर्ष) खाना बनाते समय अचानक बेहोश हो गयी. बाद में उसकी मौत हो गयी. 7. भीतर पांति गांव का पशुपालक चनरदेव यादव (70 वर्ष) पशुओं को चराने के लिए निकले थे. पेड़ की छाया में बैठे थे, तभी चक्कर व उल्टी के बाद उसकी मौत हो गयी.
  7. सिघना गांव की आनतीय देवी (80‌ वर्ष) की मौत हो गयी.

भीषण गर्मी व लू ने ले ली इनकी भी जान

  1. नान देव राजवार (75 वर्ष) की मौत भीषण लू की चपेट में आने से हो गयी.
  2. सबनवा गांव के उत्तर कोयल परियोजना के निर्माण निगम में कार्यरत राशिद खान (55 वर्ष) की मौत लू लगने से हो गयी.
  3. लू से सिघना गांव की सालेहा खातून (75 वर्ष ) की मौत हो गयी.
  4. नवका टोला की महिला रजपतिया देवी (75 वर्ष) की मौत भी लू की चपेट में आने से हुई है.
  5. मेदिनीनगर शहर के हमीदगंज की दवा दुकान में कार्यरत 38 वर्षीय विकास कुमार की मौत हो गयी है.
  6. पांडू थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव की 75 वर्षीया अभियानी देवी की लू से मौत हो गयी.
  7. पांडू थाना क्षेत्र के 90 वर्षीया मनगिरा देवी की भी मौत हो गयी है.
  8. उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले स्क्रैप व्यवसायी 52 वर्षीय अनिल कुमार अवस्थी ने भी भीषण गर्मी से दम तोड़ दिया.
  9. पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव के सुरेश राम की भी मौत भीषण लू की चपेट में आने से हो गयी है.

Also Read: Heat Wave: पलामू में तीन दिनों से लापता शख्स का शव पुल के नीचे मिला, भीषण गर्मी व लू ने ले ली जान

Also Read: Heat Wave|झारखंड में गर्मी का प्रकोप जारी, चतरा में एक ही गांव के 3 लोगों समेत 5 की मौत

Also Read: Jharkhand Weather: मानसून आने से पहले 18 जिलों में लू का प्रकोप, 20 लोगों की मौत, जानें कब मिलेगी HEAT WAVE से राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें