Heat Wave: मेदिनीनगर (पलामू)-पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव का सुरेश राम तीन दिनों से लापता था. शुक्रवार की सुबह उसका शव खेंद्रा गांव के किनारे पुल के नीचे गड्ढे में पड़ा मिला. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर पुत्र संजय राम मौके पर पहुंचा. उसने बताया कि उसके पिता की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी. वे बिना बताए कहीं भी निकल जाते थे. ऐसे में भीषण गर्मी में उनकी मौत हो गयी होगी. खबर मिलने पर पुलिस भी पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
पिता की मानसिक हालत नहीं थी ठीक
मृतक सुरेश राम का पुत्र संजय राम ने बताया कि 28 मई (मंगलवार) की शाम छह बजे उसके पिता हुसैनाबाद के झरगढ़ा जाने की बात कहकर साइकल से निकले थे. उसके बाद वे घर नहीं लौटे. उसके पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. वे कहीं भी चले जाते थे. जब दो दिन बीत गया और घर नहीं लौटे तो अपने स्तर से उनकी खोज की, पर उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. शव मिलने के बाद पुत्र ने आशंका जतायी है कि हीट वेव के कारण उनके पिता की मौत हो गयी होगी.
भीषण गर्मी से हो गयी मौत
मृतक के पुत्र संजय राम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गयी. इसके बाद खेंद्रा जाकर देखा तो उसके पिता का शव पुल से नीचे गड्ढे में पड़ा हुआ मिला. आशंका जतायी जा रही है कि भीषण गर्मी के कारण साइकल चलाते हुए वे बेहोश होकर पुल से नीचे गिर गए होंगे और उनकी मौत हो गयी होगी. सुरेश के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पलामू जिले में करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने हीट वेव के कारण दम तोड़ दिया है.
Also Read: Heat Wave|झारखंड में गर्मी का प्रकोप जारी, चतरा में एक ही गांव के 3 लोगों समेत 5 की मौत