मेदिनीनगर. पलामू भाजपा ने जिले में व्याप्त बिजली, पानी व बालू संकट को लेकर शनिवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व रेड़मा से जन आक्रोश रैली निकाली. धरना में प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने झारखंड की बदहाली के लिए राज्य की महागठबंधन सरकार को दोषी ठहराया. कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल से कठपुतली सरकार चला रहे हैं. भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. भाजपा ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिया, इसका सर्वांगीण विकास भाजपा ही करेगी. श्याम नारायण दुबे ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड का विकास के बजाय विनाश करने पर तुली हुई है. पूर्वजों ने जिस जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दी, उसे राज्य की महागठबंधन सरकार बेच रही है. राज्य में खनिज, वन संपदा के साथ-साथ बालू का अवैध कारोबार हो रहा है. झामुमो आदिवासी व गैर आदिवासी को आपस में लड़ाकर जनता का ध्यान मूल समस्या से हटाना चाहती है. धरना को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद सिंह, डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, परशुराम ओझा, अजय तिवारी, मंजू लता, रूपा सिंह, सीटू गुप्ता सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने की. संचालन सुरेंद्र विश्वकर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन अविनाश सिन्हा ने किया. धरना-प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्योति पांडेय, दुर्गा जौहरी, अभिमन्यु तिवारी, शिवकुमार मिश्रा, सोमेश सिंह, विजय ठाकुर सहित जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के काफी संख्या में लोग शामिल थे. राज्य की निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंके : धरना में पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. प्रशासन एवं ठेकेदार की मिलीभगत से विकास योजनाओं में लूट मची है. जनता बिजली, पानी व बालू के लिए तरस रही है. ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंके. डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि जन मुद्दों को लेकर भाजपा आंदोलन कर रही है, इसे गति देने की आवश्यकता है. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि नल-जल एवं जलापूर्ति योजना का काम पूरा किये बिना ही पैसा निकाल लिया गया है. झारखंड में बालू सोना से भी महंगा हो गया है. इस कारण गरीबों का घर नहीं बन पा रहा है. अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि जनता जन समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन सरकार चैन की नींद सो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है