मेदिनीनगर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव कार्यक्रम में पलामू से अधिकाधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से आने का आह्वान किया है. जनता ने बहुत उम्मीद से राज्य में झामुमो की सरकार बनायी थी, लेकिन उनकी उम्मीद पूरी नहीं हुई, राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. हेमंत सोरेन अपराधियों से घिरे हुए हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. उग्रवादी घटनाएं लगातार बढ़ रही है. श्री मरांडी रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे.
ठगे हुए महसूस कर रहे हैं युवा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शनिवार को झारखंड के कई शहरों में उग्रवादी घटनाएं हुई, यह राज्य सरकार की असफलता है. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है. अंचल में जमीन की हेराफेरी हो रही है. यदि किसी को पता चल जाता है कि किसी का घर दो-तीन साल से बंद है, तो दूसरे लोग उसका कागज बनवा लेते हैं. लेकिन वास्तव में जिस व्यक्ति की जमीन रहती है, वह परेशान रहता है. श्री मरांडी ने कहा कि यहां खनिज संपदा की लूट हो रही है. पत्थर खदान लूटी जा रही है. लोग जेल में बैठकर इस कार्य को संचालित कर रहे हैं. राज्य में चोरी-डकैती की घटना में इजाफा हुआ है. छोटी-छोटी बच्चियां दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं. झारखंड के युवाओं को जो सपना दिखाया गया था, अब वह भी ठगे महसूस कर रहे हैं. इसके विरुद्ध भाजपा हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सचिवालय का घेराव करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को हेमंत सरकार से मुक्त करना होगा. यह परिवारवाद की सरकार है.
पलामू से 10 हजार कार्यकर्ता जाएंगे रांची
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पलामू में मेरे बार-बार आने का कारण किसी राजनीतिक तोड़फोड़ से नहीं लेना चाहिए. यहां संगठन के काम से आता हूं. जमीन से जुड़ा हूं व समर्पित भाव से पार्टी हित में काम करता हूं. श्री मरांडी ने कहा कि पलामू से 10 हजार कार्यकर्ता घेराव कार्यक्रम में भाग लेंगे. मौके पर पलामू सांसद बीडी राम, चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया, छत्तरपुर विधायक पुष्पा कुमारी, डिप्टी मेयर मंगल सिंह, प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विजयनंद पाठक, शिव कुमार मिश्रा, उदय शुक्ला, विनोद सिंह, लवली गुप्ता, अविनाश वर्मा, रेणुका पांडेय, विपिन बिहारी सिंह, अमित तिवारी आदि मौजूद थे.