पलामू को सीएम देंगे 99 करोड़ की 110 योजनाओं की सौगात, 91.46 करोड़ की 72 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पलामू में सीएम के दो दिवसीय दौरे को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. पलामू डीसी शशिरंजन व एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया. सीएम के आगमन को लेकर विधि-व्यवस्था चाक चौबंद है. जिले के विभिन्न प्रखंड के लाभुकों को बुलाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2023 5:44 AM
an image

पलामू के जिला मुख्यालय डालटेनगंज शहर के पुलिस लाइन स्टेडियम में शुक्रवार (एक दिसंबर) को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सरकार के कई मंत्री व अधिकारी भाग लेंगे. सीएम पलामू में 99 करोड़ की लागत से निर्मित 110 योजनाओं का उदघाटन करेंगे. साथ ही जिले में 91 करोड़ 46 लाख की लागत से 72 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. पलामू में सीएम के दो दिवसीय दौरे को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है. पलामू डीसी शशिरंजन व एसपी रीष्मा रमेशन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया. सीएम के आगमन को लेकर विधि-व्यवस्था चाक चौबंद है. जिले के विभिन्न प्रखंड के लाभुकों को बुलाया गया है.

लाभुकों के बीच होगा परिसंपत्ति का वितरण

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पलामू जिले के लाभुकों के बीच बकरी, शूकर, बतख, दुधारू गाय, मछली बिक्री हेतु चार पहिया वाहन, आइस बॉक्स, मोटरसाइकिल, तीन पहिया वाहन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अलावा जेएसएलपीएस द्वारा सखी मंडल की सदस्यों को मिनी ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र, बैंक ऋण, सामुदायिक निवेश निधि, चक्रिय निधि, फूलो झानों, आशीर्वाद अभियान के तहत प्रशस्ति पत्र सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. सीएम एकल ग्रामीण पेयजल योजना, बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, पंचायत भवन, सड़क, मेदिनीनगर में बालिका छात्रावास का निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, हाइस्कूल में अतिरिक्त कक्ष, कोल्ड स्टोरेज, धुमकुड़िया भवन का उद्घाटन करेंगे.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में 5132 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना

Exit mobile version