झारखंड: पलामू में पलाश के फूल से हर्बल गुलाल का उत्पादन शुरू, मजदूरों को मिल रहा रोजगार
पलामू के नीलांबर-पीतांबरपुर में पलाश के फूल से हर्बल गुलाल बनाने का यूनिट की शुरुआत की गयी है. जल्द ही बड़ी यूनिट के रूप में इसका विस्तार किया जाएगा. अगले माह जुलाई से इसे बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.
पलामू: पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर में राजकीय फूल पलाश से हर्बल गुलाल टेसू (TESU) का उत्पादन शुरू हो गया है. झास्कोलैंप के प्रबंध निदेशक देवेंद्र सिंह, झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर व रेणु गोपीनाथ पन्निकर समेत अन्य अतिथियों ने यूनिट का उद्घाटन किया. बाजार में जुलाई से ये हर्बल गुलाल मिलने लगेगा.
जुलाई से बाजार में मिलेगा हर्बल गुलाल टेसू
उद्घोष फाउंडेशन की ओर से पलाश के फूल से हर्बल गुलाल बनाने का यूनिट की शुरुआत की गयी है. जल्द ही इसका विस्तार बड़ी यूनिट के रूप में किया जाएगा. ग्रामीणों के माध्यम से एकत्रित किया जाने वाला पलाश फूल ₹25 प्रति किलो की दर से खरीदा जाता है और इसका प्रोसेसिंग कर हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है. अगले माह जुलाई से इसे बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. हर्बल गुलाल TESU के नाम से बाजार में उपलब्ध होगा. संस्था का प्रयास पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है.
Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास
पलाश फूल से लोगों को मिल रहा रोजगार
उद्घोष फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि झारखंड का राजकीय फूल पलाश है. यह ग्रामीणों के लिए वरदान बन सकता है. इसके माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों व मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में उद्घोष फाउंडेशन ने पहल की है. पहले पलाश के फूल से हर्बल गुलाल बनाया जाता था. किसी कारणवश वह बंद हो गया था. फिर से उसका उत्पादन शुरू किया गया है. इससे मजदूरों को रोजगार मिलने लगा है.
Also Read: झारखंड: नक्सली रवींद्र गंझू के ड्राइवर जुबैर अंसारी के घर NIA की रेड, मिले अहम दस्तावेज
उद्घाटन में ये थे उपस्थित
उद्घाटन कार्यक्रम में झास्कोलैंप के प्रबंध निदेशक देवेंद्र सिंह, मार्केटिंग ऑफिसर प्रवीण कुमार, DCO पलामू अश्विनी, रेणु गोपीनाथ पन्निकर, पलामू चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर, उपाध्यक्ष इंद्रजीत डिंपल, MLYKUVB के चंद्रकांत पांडेय, माटी कला बोर्ड के अविनाश देव, बबलू चावला, अश्विनी सिंह, संतोष सिंह, अंकेश, भीम पांडेय, ईश्वरी, विनोद, रविन्द्र,पप्पू, बिगनी देवी, मंजू देवी समेत अन्य उपस्थित थे.
Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म