13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: पलामू के चैनपुर में तेज रफ्तार कार ने 18 लोगों को रौंदा, चार की मौत, 14 घायल

पलामू के चैनपुर स्थित शाहपुर-गढ़वा मुख्य मार्ग के चढवना के पास एक कार ने सड़क पर पैदल चल रहे 18 लाेगों को कुचला. इस हादसे में बच्चा सहित तीन लोगों की मौत मौके पर हो गयी, वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके अलावा 14 लोग घायल हो गये.

पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चढवना के पास सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में बच्चा सहित चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं 14 लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत नाजुक बनी है. सभी घायलों का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस हादसे की निंदा करते हुए मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया. वहीं, सभी घाायलोंके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. बता दें कि शाहपुर-गढ़वा मुख्य मार्ग स्थित चढवना के पास कार की चपेट आने से नरसिंहपुर पथरा के वशिष्ठ महतों के पुत्र उदल प्रसाद चौरसिया और उनके पोता रोहित कुमार व कोटा के गांव मधु मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया गया कि चढवना टोला में दोगोला का कार्यक्रम था. स्थानीय व आसपास गांव के लोग शामिल होने जा रहे थे. इसी क्रम में कार चालक ने पैदल चल रहे व्यक्तियों को रौंद दिया. कार चालक भागने के क्रम में अन्य 14 लोगों को चोटिल कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ,घटना के बाद चालक एक किलोमीटर आगे कार छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें