पलामू में हिट वेव की स्थिति बरकरार
पलामू में तेज गर्मी व हीट वेव की स्थिति बुधवार को भी बरकरार रही. इसका व्यापक असर आम जनजीवन पर पड़ा.
मेदिनीनगर पलामू में तेज गर्मी व हीट वेव की स्थिति बुधवार को भी बरकरार रही. इसका व्यापक असर आम जनजीवन पर पड़ा. बुधवार दोपहर 2:30 बजे तापमान 47.7 डिग्री पहुंच गया. दिन चढ़ने के साथ-साथ तापमान भी चढ़ता गया. तेज धूप व लू के थपेड़ों से जन जीवन बेहाल हो गया. ऐसा महसूस हो रहा था कि आसमान से आग बरस रहा है, धरती तप रही है. गर्मी से पलामू उबल रहा है और आम जनजीवन बेहाल रहा. सुबह नौ बजे से गर्मी एवं लू तेज होने लगी थी. गर्म हवा चलने के कारण सुबह 10 बजे के बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.अति आवश्यक कार्य से ही लोग बाहर निकल रहे हैं. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थिति समान है. तेज धूप एवं भीषण गर्मी व हिट वेव का व्यापक असर काम काज पर भी पड़ा.लोगों की आवाजाही कम होने के कारण सुबह 10 बजे से सड़कें वीरान रहीं.सरकारी दफ्तरों, कोर्ट कचहरी,बाजार सहित अन्य जगहों पर लोगों की उपस्थिति काफी कम रही. बार एसोसिएशन के कई अधिवक्ताओं ने बताया कि कचहरी में सामान्य दिनों से काफी कम मुव्वकिल पहुंचे.जमानत कराने एवं केस दर्ज कराने वाले ही कोर्ट कचहरी पहुंचे. इस तरह लोग गर्मी व धूप से बचने के लिए अपने घरों में दुबके रहे. मालूम हो कि पिछले तीन दिनों को उमस भरी गर्मी के बाद 28 मई को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज धूप व भीषण उष्ण लहर चलने लगी थी. जिले के अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो गया था.इस तरह जिले का अधिकतम तापमान बढ़कर 46 वर्ष पूर्व मई माह के रिकार्ड के करीब पहुंच गया था. इस तरह मंगलवार को झारखंड में सर्वाधिक पलामू का अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.तापमान में वृद्धि को देखते हुए मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है.देर रात 10 बजे तक गर्म हवा चल रही थी और लोगों ने गर्मी के बीच बेचैनी के साथ पूरी रात गुजारी. बुधवार को भी जिले में मौसम की स्थिति जस की तस बनी रही. स्थिति यह रही कि बुधवार को सुबह छह बजे से ही धूप तेज एवं गर्म हवा चलने लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है