स्कॉर्पियो को हाइवा ने मारी टक्कर, तीन घायल
थाना क्षेत्र के उदयगढ़ मोड़ पर एनएच 98 फोर लेन सड़क पर बारात जा रही स्कॉर्पियो को हाइवा ने धक्का मार दिया.
छतरपुर. थाना क्षेत्र के उदयगढ़ मोड़ पर एनएच 98 फोर लेन सड़क पर बारात जा रही स्कॉर्पियो को हाइवा ने धक्का मार दिया. जिससे स्कॉर्पियो से बारात जा रहे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार छतरपुर प्रखंड के मड़वा पंचायत के रजहा गांव से बिहार के देव के लिए बारात जा रही स्कॉर्पियो जेएच 03 भी 3972 उदयगढ़ मोड़ पर मेदिनीनगर की ओर से आ रही हाइवा स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए आगे निकल गयी. जिससे स्कॉर्पियो में बैठे रजहा गांव के जितेंद्र साव का 12 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार,रामप्यारे साव का 40 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र साव और सरसोत गांव के रघुवीर साव के 52 वर्षीय पुत्र कमलेश साव गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना और उनकी समुचित इलाज के लिए चिकित्सकों को निर्देश दिया. वहीं दोनों वाहन को पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
सड़क दुर्घटना में दो घायल
सतबरवा. पुराना थाना के समीप रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को अहले सुबह पांच बजे स्कूली छात्राओं को कोचिंग के लिए मेदिनीनगर ले जाने के क्रम में ऑटो रिक्शा में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. जिसमें टेंपो ड्राइवर तथा कोचिंग जा रही एक छात्रा गंभीर रूप घायल हो गयी. नवजीवन अस्पताल तुंम्बागड़ा में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. बताया जाता कि प्रतिदिन की भांति कोचिंग के लिए छात्राओं को ऑटो रिक्शा मेदिनीनगर जा रही थी. इसी दौरान रांची की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से ऑटो रिक्शा को धक्का मार दिया. जिससे टेंपो थाना के चहारदीवारी के दीवार से टकरा गया. जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि ऑटो रिक्शा में सवार अन्य लोगों को भी हल्की चोट आयी है. अंधेरा होने के कारण टैंकर भागने में सफल रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है