हाइवा ने बिजली पोल में मारी टक्कर
थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में शनिवार को बीती रात्रि में सड़क किनारे लगे 440 वोल्ट के बिजली पोल में अज्ञात हाइवा ने टक्कर मार दिया
प्रतिनिधि: नौडीहा बाजार:
थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में शनिवार को बीती रात्रि में सड़क किनारे लगे 440 वोल्ट के बिजली पोल में अज्ञात हाइवा ने टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में बिजली पोल एव तार क्षतिग्रस्त हो गया .जिसके बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. इसके विरोध में डुमरी एवं महुराव के आक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरी कैंप के पास सुबह हाइवा परिचालन को तीन घंटे तक रोक दिया. सड़क जाम होने के कारण सैकड़ों हाइवा वाहन जाम में फंसा रहा. ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते में हाइवा पत्थर एवं छरी ओवरलोड कर चलते है. जिससे आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है. आक्रोशित ग्रामीणों को क्रशर प्लांट के संचालकों ने समझाकर शांत कराया. जिसके बाद जाम हटाया गया. बिजली विभाग के कनीय अभियंता गुलवंत कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. लोगों का कहना है कि गर्मी के कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया है. बिजली नहीं रहने के घरों में मोटर पंप नहीं चल रहा है. जिसके कारण लोग परेशान है. मौके पर मोहायुद्दीन अंसारी,असरफ अंसारी ,मोमताज अंसारी, साहीद अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.