झारखंड: अब पलामू के लोग भी देख पा रहे हैं रांची में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण

प्रमंडलीय जनसंपर्क उपनिदेशक आनंद ने कहा कि हॉकी मैच का सीधा प्रसारण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर किया जा रहा है. यह प्रसारण कोयल रिवर पॉइंट (मेरिन ड्राइव) में किया जा रहा है. जब तक हॉकी प्रतियोगिता होगी तब तक लोग इसका सीधा प्रसारण का आनंद ले सकते हैं.

By Guru Swarup Mishra | October 30, 2023 4:53 PM
an image

पलामू, सैकत चटर्जी: पलामू के लोग भी अब झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लाइव प्रसारण का आनंद घूमते- फिरते उठा रहे हैं. प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा यह कदम उठाया गया है. इस पहल से लोग एक तरफ जहां घर के बाहर घूमते-फिरते मैच का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ स्टेडियम जैसा लुत्फ भी उठा रहे हैं. झारखंड में पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच होते रहे हैं. इसका सीधा प्रसारण आउटडोर में करने की मांग पलामू के खेलप्रेमी काफी समय से कर रहे थे. जनसंपर्क कार्यालय द्वारा उठाए गए कदम से खेलप्रेमियों की यह मांग पूरी हुई है. आज सोमवार शाम चार बजे से लाइव प्रसारण की शुरुआत की गयी है.

जानिए कहां और कब देख सकते हैं मैच

प्रमंडलीय जनसंपर्क उपनिदेशक आनंद ने कहा कि सोमवार शाम चार बजे से मैच का सीधा प्रसारण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर किया जा रहा है. यह प्रसारण कोयल रिवर पॉइंट (मेरिन ड्राइव) में किया जा रहा है. जब तक हॉकी प्रतियोगिता होगी तब तक लोग इसका सीधा प्रसारण का आनंद ले सकते हैं. यह बिल्कुल नि:शुल्क है.

Also Read: झारखंड: 24 विदेशी शराब दुकानों पर एक्शन, हटाए गए कई कर्मी, वसूल रहे थे MRP से अधिक कीमत

आने वाले दिनों में फिल्म शो भी कराया जाएगा

प्रमंडलीय जनसंपर्क उपनिदेशक आनंद ने प्रभात खबर को बताया कि आने वाले दिनों में वीकेंड प्रोग्राम भी कराया जा सकता है. इसके तहत फिल्म शो का आयोजन किया जाएगा. इस फिल्म शो में देश की स्तरीय फिल्मों के साथ पलामू में बनी या पलामू के लोगों के द्वारा निर्मित स्तरीय या चर्चित फिल्मों को भी दिखाया जाएगा. यह शो कोयल रिवर फ्रंट (मेरिन ड्राइव) में होगा.

Also Read: झारखंड: 9.40 लाख भावी युवा वोटर्स लोकसभा व विधानसभा चुनाव में करेंगे मतदान, निर्वाचन विभाग की ये है तैयारी

वीकेंड प्रोग्राम को लेकर ये है योजना

जिस तरह से शाम के समय गांधी मैदान में भीड़ रहती है, उसे देखते हुए गांधी मैदान में भी वीकेंड प्रोग्राम का आयोजन किया जा सकता है. इस वीकेंड प्रोग्राम में फिल्म के अलावा स्थानीय कलाकारों का गीत, संगीत, नाट्य कार्यक्रम भी किया जा सकता है. इन कार्यक्रमों में सरकार की योजना और उपलब्धि के बारे में भी आम लोगों को बताया जाएगा.

Also Read: झारखंड: कचरा जलाने के दौरान रांची के नामकुम चाय बागान इलाके में जोरदार धमाका, एक युवक जख्मी

Exit mobile version