पलामू में होली की खुशियां गम में बदलीं, कोयल नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम

पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में होली की खुशियां गम में बदल गयीं. कोयल नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी है. इससे पूरे गांव में मातम पसर गया है.

By Guru Swarup Mishra | March 25, 2024 6:03 PM
an image

मोहम्मदगंज (पलामू), कुंदन कुमार: झारखंड के पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कादल कुर्मी गांव में सोमवार को होली मना रहे लोगों की खुशियां मातम में बदल गयीं. इस गांव के अशोक यादव की पुत्री रूबी कुमारी (7 वर्ष) व सखीचन्द साव की पुत्री प्रिया कुमारी (8 वर्ष) की मौत कोयल नदी में डूबने से हो गयी. ये घटना दो बजे की है. हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. अंचल अधिकारी रणवीर कुमार ने बताया कि पानी में डूबने से हुई मौत पर सरकार से मुआवजा देने का प्रावधान है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद आश्रितों को मुआवजा राशि दी जाएगी.

ग्रामीणों की मदद से नदी से निकाला गया शव
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अन्य कई सहेलियों के साथ प्रिया व रूबी भी नदी में नहाने गयी थी. गांव के समीप शिव मन्दिर के समीप कोयल नदी में नहाने के क्रम में सभी बच्चियां डूबने लगीं. कई तैर कर निकल गयीं, मगर दोनों नदी के गहरे पानी में चली गयीं. घटना की सूचना पर मोहम्मदगंज पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नदी से दोनों को निकाला. चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

कादल मध्य विद्यालय में पढ़ती थीं दोनों
मोहम्मदगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों कादल मध्य विद्यालय में पढ़ती थीं. ग्रामीणों ने बताया कि वे कुशाग्रबुद्धि की थीं. गांव की अन्य बच्चियों को नदी में नहाने जाते देख वे भी साथ में नहाने चली गयी थीं.

आश्रितों को मिलेगा मुआवजा
अंचल अधिकारी रणवीर कुमार ने बताया कि पानी में डूबने से हुई मौत पर सरकार से मुआवजा देने का प्रावधान है. मृतक के आश्रित को मुआवजा मिलेगा. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होते तत्काल आश्रित के परिजनों को मुआवजा की राशि दी जाएगी.

Exit mobile version