मेदिनीनगर. पलामू केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन एंड ड्रगिस्टस कमेटी एसोसिएशन कमेटी की बैठक बुधवार को स्थानीय परिसदन में हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष भारत जायसवाल ने की व संचालन सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय ने किया. बैठक में दवा की होम डिलीवरी से होनेवाले दुष्परिणामों के बारे में विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मौजूद दवा व्यवसायियों ने विरोध जताया. एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जायसवाल ने कहा कि किसी भी दवा दुकान में दो या तीन स्टाफ रहते हैं. दवा दुकानदार व स्टाफ के परिवार पूरी तरह दुकान पर ही निर्भर है. उन्होंने कहा कि दवाओं की होम डिलीवरी होने लगेगी, तो आखिर दुकान खोलने का उद्देश्य क्या होगा. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय संगठन एआइओसीडी द्वारा दी गयी जानकारी के आलोक में मेरा मानना है कि रेलटेल कॉरपोरेशन द्वारा यह प्रस्ताव हमारे देश के कानूनों को दरकिनार करने व सार्वजनिक स्वास्थ्य को भारी खतरे में डालने के बराबर है. उम्मीद करते हैं कि यह निर्णय जानबूझकर नहीं लिया गया होगा. महासचिव धर्मेंद्र उपाध्याय ने कहा कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की धारा 65 के तहत प्रिस्क्रिप्शन पर प्रिस्क्राइबर के हस्ताक्षर, विक्रेता का नाम और पते के साथ वितरण की तारीख का उल्लेख करना अनिवार्य है. यह शर्तें ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफॉर्म के संचालन को स्पष्ट रूप से अवैध बनाती हैं. उन्होंने कहा कि पलामू केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन आम जनता व फार्मास्युटिकल क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. रेलटेल कॉरपोरेशन से अपील करते हैं कि वह इस अवैध प्रस्ताव को तत्काल वापस ले. बैठक में वरिष्ठ दवा व्यवसायी संतोष सिंह नामधारी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर उपाध्यक्ष अजय कुमार, संगठन सचिव, असगर हुसैन, उदय कुमार सिंह, विनोद पाठक, सतीश जयसवाल, कार्यकारिणी सदस्य पप्पू कुमार, जगदीश, हेशम अहमद, मुकेश कुमार सिंह, मुकेश अग्रवाल नवीन सिंह, पवन कुमार, जितेश कुमार, दयानंद पाठक विवेकानंद पाठक समेत कई दवा व्यवसायी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है