गढ़वा में कोरोना के कारण सील मुहल्ले से पूरे परिवार को निकाल पलामू ले आया होम गार्ड का जवान
कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर प्रकार के कदम उठा रही है. लगभग सभी पुलिस अधिकारी और जवान जान जोखिम में डाल कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं, एक-दो पुलिस कर्मी खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कई लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. ताजा मामला उंटारी रोड प्रखंड के भदुमा गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद गढ़वा के साईं मुहल्ला और पठान मुहल्ला में फंसे अपने परिजनों को अपने घर ले आया.
उंटारी रोड (पलामू) : कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर प्रकार के कदम उठा रही है. लगभग सभी पुलिस अधिकारी और जवान जान जोखिम में डाल कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. वहीं, एक-दो पुलिस कर्मी खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कई लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. ताजा मामला उंटारी रोड प्रखंड के भदुमा गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद गढ़वा के साईं मुहल्ला और पठान मुहल्ला में फंसे अपने परिजनों को अपने घर ले आया.
इस पूरी तरह सील मुहल्ले में झारखंड पुलिस में आरक्षी के पद पर कार्यरत एक जवान का पूरा परिवार एक किराये के मकान में रहता है. कुछ दिनों पहले आरक्षी का तबादला हजारीबाग हो गया. वह खुद तो हजारीबाग चला गया. लेकिन उसका पूरा परिवार गढ़वा साईं मुहल्ले में ही रुका रहा. इसी बीच देश मे लॉकडाउन लागू हो गया. इस कारण आरक्षी का पूरा परिवार वहीं फंसा रह गया.
कोरोना मरीज मिलने के बाद साईं मुहल्ले को सील कर दिया गया. आरक्षी का एक भाई गढ़वा पुलिस में गृह रक्षक वाहिनी में कार्यरत है. उसने अपने भाई के पूरे परिवार को बारी-बारी से साईं मुहल्ले से निकालकर अपने पैतृक गांव भदुमा पहुंचा दिया. सवाल यह है कि जब पूरा मुहल्ला सील है. पूरे मोहल्ले पर पुलिस की कड़ी निगरानी है. इसके बावजूद भी गृह रक्षक अपने पूरे परिवार को उस मुहल्ले से कैसे निकाल पाया.
इधर गांव के लोगों को जैसे ही इसकी खबर मिली, उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस-प्रसाशन को दी. उंटारी रोड थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंच कर परिवार के सभी छह सदस्यों को जांच के लिए एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले गये. उंटारी जिला पार्षद मनोज सिंह ने गृह रक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.