Loading election data...

पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से होम वोटिंग

लोकसभा चुनाव को लेकर पाटन प्रखंड मेराल पंचायत के मेराल गांव से होम वोटिंग गुरुवार से शुरू की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 5:46 PM
an image

फोटो 2 डालपीएच- 8

पाटन. लोकसभा चुनाव को लेकर पाटन प्रखंड मेराल पंचायत के मेराल गांव से होम वोटिंग गुरुवार से शुरू की गयी. इस क्रम में होम वोटिंग की टीम द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं का पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग करायी गयी.बीडीओ अमित कुमार झा ने बताया कि प्रखंड में सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया था.जिसमें 85वर्ष से अधिक आयु व 40प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं चिह्नित कराया था.जिसमें पूरे प्रखंड से कुल 34मतदाताओं का नाम होम वोटिंग के लिए चिह्नित हुआ है. जिनकी होम वोटिंग गुरुवार से शुरू की गयी है. इसके लिए उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा होम वोटिंग के लिए जिला से ही दंडाधिकारी व मतदानकर्मी प्रतिनियुक्ति किया गया है.इसी क्रम पहला दिन बूथ संख्या 163,164,171,177,178,179इन सभी बूथों पर कुल आठ मतदाताओं का वोटिंग कराया गया.वहीं दूसरे दिन दो मई शुक्रवार को बूथ संख्या 190,194,197,202, 205,233,237 व 241 पर कुल 10मतदाता,तीसरे दिन तीन मई शनिवार को बूथ संख्या 256,261,262,264,267 व 273पर कुल 10 मतदाता व पांच मई अर्थात अंतिम दिन बूथ संख्या 269,270,271मतदान केंद्र संख्या पर कुल पांच मतदाताओं की वोटिंग करायी जायेगी. होम वोटिंग के लिए दंडाधिकारी के रूप लवकेश तिवारी,पर्वेक्षक संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव आलोक कुमार पांडेय,मतदानकर्मी में सौरव नंद, बलबीर सिंह,चंदन कुमार, बीएलओ सीमा देवी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version