Loading election data...

अस्पताल प्रबंधन डीप बोरिंग की अनुमति के इंतजार में

डीसी ने कर दी है अनुशंसा, मामला निगम के पास लटका

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:38 PM

मेदिनीनगर. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. पानी नहीं मिलने से मरीज व उनके परिजन परेशान हैं. मालूम हो कि जल स्तर नीचे जाने के कारण अस्पताल की बोरिंग फेल हो गयी है. इस वजह से अस्पताल में पानी की किल्लत हो गयी है. स्थिति यह है कि अस्पताल के शौचालय में भी पानी नहीं है. पीने के साथ-साथ शौच जाने के लिए भी मरीज एवं उनके परिजनों को बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल प्रबंधन डीप बोरिंग के लिए डीसी को आवेदन देकर उनकी अनुमति का इंतजार कर रहा है. अस्पताल अधीक्षक डॉ डीके सिंह एवं प्रबंधक सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद अविलंब डीप बोरिंग कराया जायेगा. तभी अस्पताल में जल संकट का समाधान हो पायेगा. इधर, जल संकट से जूझ रहे मरीजों एवं उनके परिजनों को राहत पहुंचाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है. अस्पताल अधीक्षक डॉ डीके सिंह ने टैंकर से पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उस दिशा में कोई काम नहीं हुआ. वहीं अस्पताल में जल संकट की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीसी शशि रंजन ने डीप बोरिंग कराने की अनुशंसा कर दी है. अब यह मामला निगम प्रशासन के पास लटका हुआ है. नगर आयुक्त ने बताया कि केंद्रीय भूजल प्राधिकरण के नियमों के अनुसार डीप बोरिंग कराने की अनुमति दी जायेगी. निगम की जल शाखा की तकनीकी टीम से अस्पताल परिसर एवं आसपास के इलाके में भू जलस्तर की स्थिति का आकलन कराया गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version