174 लाभुक राशि लेकर नहीं करा रहे आवास निर्माण
देश में सबका अपना पक्का मकान हो, इसके लिए 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की.
दर्जनों बार जारी हो चुका है नोटिस,प्रखंड प्रशासन अब कार्रवाई की तैयारी में विश्रामपुर. देश में सबका अपना पक्का मकान हो, इसके लिए 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की. जिसके तहत गरीब व जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना देने की प्रक्रिया शुरू की गयी. अब तक विश्रामपुर प्रखंड में सैकड़ों लोग इस योजना का लाभ लेते हुए अपना पक्का मकान बनवा चुके हैं.जहां कुछ लोग सरकारी राशि के अलावा कुछ अपना पैसा भी लगाकर सपनों का घर बनवा चुके हैं,वहीं कुछ लोग सरकारी राशि लेकर भी आवास निर्माण नहीं करा रहे हैं. विश्रामपुर प्रखंड में ऐसे लाभुकों की संख्या 174 है. जिन्होंने इस योजना का प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि लेकर भी आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया हैं. इनमें से कई तो ऐसे हैं जो प्रथम किस्त लेने के बाद निर्माण कार्य शुरू भी नहीं कराया है. प्रखंड कार्यालय द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने के लिए लाभुकों को कई बार नोटिस भी निर्गत किया गया. बावजूद अब तक आवास निर्माण कार्य न तो प्रारंभ किया और न ही अग्रिम ली हुई राशि ही वापस की. प्रखंड प्रशासन अब ऐसे लाभुकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है. बीडीओ राजीव सिंह ने बताया कि राशि लेकर आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. राशि रिकवरी को लेकर कार्रवाई शुरू की जायेगी. इसके अलावा इस मामले में पंचायत सचिवों की भूमिका की भी जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है