Loading election data...

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ किसानों को कैसे मिले, पलामू में निकली जागरूकता रथ से मिलेगी पूरी जानकारी

Jharkhand News, Palamu News, मेदिनीनगर न्यूज (पलामू) : पलामू डीसी शशि रंजन ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. इससे किसानों को इस योजना से जुड़ी लाभ को प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी. इस संबंध में डीसी श्री रंजन ने कहा कि किसानों झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के बारे में जानकारी मिले इसी को ध्यान में रख कर जागरूकता रथ निकाला गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 7:02 PM

Jharkhand News, Palamu News, मेदिनीनगर न्यूज (पलामू) : झारखंड कृषि ऋण माफी योजना (Jharkhand Agricultural Debt Waiver Scheme) राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के अल्पावधि कृषि ऋण धारक किसानों को ऋण के बोझ से राहत प्रदान करना है.

पलामू डीसी शशि रंजन ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. इससे किसानों को इस योजना से जुड़ी लाभ को प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी. इस संबंध में डीसी श्री रंजन ने कहा कि किसानों झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के बारे में जानकारी मिले इसी को ध्यान में रख कर जागरूकता रथ निकाला गया है.

डीसी श्री रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से फसल ऋण धारकों की ऋण पात्रता में सुधार लाने, नये फसल ऋण माफी सुनिश्चित करने, कृषक समुदाय के पलायन को रोकने तथा कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने पर विशेष जोर दिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Crime News : बड़े बेटे की थी शादी, बेंगलुरु से कमा कर लौटा था गांव, झारखंड के पलामू में मिला शव, जांच कर रही पुलिस

इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अरूण कुमार ने कहा कि पलामू जिला के किसान इस योजना के बारे में बेहतर तरीके से जान समझ सके. इसी को लेकर यह जागरूकता रथ निकाला गया है. यह रथ 10 से 19 मार्च, 2021 तक पलामू के सभी प्रखंडों में जाकर किसानों को किसान ऋण माफी योजना से संबंधित जानकारी देगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों में ATM तथा BTM को प्रतिनियुक्त किया गया है.

कैसे मिलेगा लाभ

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना की विशेषता है कि इसमें आवेदक के आधार संख्या के प्रयोग से ही सही लाभुकों की पहचान की जायेगी. साथ ही यह कागज रहित आवेदन प्रक्रिया है. इसका प्रत्यक्ष लाभ DBT के माध्यम से बकाया ऋण की अदायगी की जायेगी. उन्होंने पात्र आवेदकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र या बैंक शाखाओं में जाने की जरूरत है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version