Loading election data...

पलामू : रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में भारी मात्रा में शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

झारखंड से बिहार तस्करी के लिए ले जाए जा रहे शराब को पलामू में आरपीएफ ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Kunal Kishore | July 7, 2024 6:51 PM

पलामू : जपला आरपीएफ ने रांची सासाराम 18635 इंटरसिटी एक्सप्रेस में छापामारी अभियान चलाया. इस छापामारी अभियान में झारखंड से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब के साथ मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कदंडा गांव निवासी सूर्यमल कुमार भुइयां को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ जपला पोस्ट के निरीक्षक राजेश कुमार मीणा व उप निरीक्षक कार्तिक बिंजा के नेतृत्व ने की गयी छापामारी में देशी व विदेशी शराब बरामद की गयी है.देशी शराब 180 एमएल की 740 बोतल व 375 एमएल की अंग्रेजी शराब की 70 बोतल के साथ सूर्यमल कुमार भुइयां को पकड़ा गया है. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि बरामद शराब का मूल्य 55500 रूपये बताया जा रहा है.उन्होंने बताया कि यह छापामारी आरपीएफ जपला व सीआईबी गया के द्वारा संयुक्त रूप से की गयी. झारखंड से बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.आरपीएफ द्वारा इस अभियान के बाद ट्रेन द्वारा अवैध रूप शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है.

होमियो पैथिक चिकित्सक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

छतरपुर हाई स्कूल रोड़ निवासी होम्यो पैथिक चिकित्सक मुकेश कुमार सिंह घरेलू विवाद के कारण घर में ही फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है. मुकेश के पिता डॉ उमा शंकर सिंह भी होम्यो पैथिक चिकित्सक थे जिनकी कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. वहीं मुकेश की पत्नी की भी बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी थी. मुकेश के बेटा और एक बेटी है जो घर में साथ में रहती थी. मुकेश बिहार के औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के देवरिया के रहने वाला था, विगत कई वर्षों से छतरपुर में घर बनाकर रहा करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को दे दिया.परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए उनके बिहार स्थित पैतृक गांव ले गये.

Also Read : कोडरमा : गांजा तस्कर को पुलिस ने बिहार के नालंदा से किया गिरफ्तार, दो मामले में थी तलाश

Next Article

Exit mobile version