14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को मारपीट कर फांसी पर लटकाने के आरोप में पति गिरफ्तार

हाउसिंग कॉलोनी में बुधवार देर रात में महिला को फांसी के फंदे से उतार कर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में बुधवार देर रात में महिला को फांसी के फंदे से उतार कर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह इलाजरत है. महिला की पहचान शहर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के सुमित रंजन पांडेय की पत्नी सुजाता पांडेय (35) के रूप में की गयी है. मामले में महिला के पति सुमित रंजन पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में सुजाता पांडेय के पिता तरहसी बेदानी कला गांव के रहनेवाले अशोक पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज के लोभ में पुत्री के साथ मारपीट करते हुए फांसी पर लटका दिया गया था. उन्होंने पति सहित परिवार के अन्य चार लोगों के खिलाफ शहर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. आवेदन के अनुसार सुजाता पांडेय की शादी 2012 में पाटन थाना क्षेत्र के उताकि गांव वर्तमान में हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले सुमित रंजन पांडेय के साथ हुई थी. इनके दो पुत्र हैं. 4-5 साल बाद दहेज में फोर व्हीलर एवं पांच लाख रुपए मांगना करना शुरू कर दिया. इस संबंध में पूर्व में शहर थाना में आवेदन दिये थे. जिसके बाद सभी लोग ठीक तरह से रहने लगे. बुधवार शाम 6:35 बजे सुजाता ने फोन कर बताया कि पति एवं परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा मारपीट की जा रही है. उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल अपने छोटे पुत्र को दी. छोटे पुत्र जब मौके पर पहुंचा. उसने देखा कि सुजाता के साथ मारपीट हो रही है. विरोध करने पर परिवार के सदस्य छोटे पुत्र के साथ भी मारपीट करने के लिए दौड़ाने लगे. बाद में वह पैदल भाग कर टीओपी तीन में पहुंचा. तब तक हम परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस की उपस्थिति में अंदर जाकर देखा कि गंभीर हालत में सुजाता साड़ी के फंदे से पंखा में लटकी हुई है. तत्काल उसे फंदे से उतार कर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज जारी है. उन्होंने सुजाता के पति सुमित, ससुर के अलावा अन्य दो के खिलाफ आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें