Loading election data...

राजस्थान से आया पति क्वारेंटाइन सेंटर में रुका, सदमे में पत्नी ने की आत्महत्या

राजस्थान से पलामू का प्रवासी मजदूर धनजीत भुइयां गांव लौटा था पर वह अपने घर नहीं गया और एतिहायत के तौर पर गांव के स्कूल में ही क्वारेंटाइन में रुक गया. जब इसकी जानकारी उसकी पत्नी रिनता देवी को मिली तो उसे यह लगा कही उसके पति को कोरोना तो नहीं हो गया, तभी वह घर नहीं आये और इसी सदमे में उसने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2020 10:45 PM
an image

पाटन (पलामू) : राजस्थान से पलामू का प्रवासी मजदूर धनजीत भुइयां गांव लौटा था पर वह अपने घर नहीं गया और एतिहायत के तौर पर गांव के स्कूल में ही क्वारेंटाइन में रुक गया. जब इसकी जानकारी उसकी पत्नी रिनता देवी को मिली तो उसे यह लगा कही उसके पति को कोरोना तो नहीं हो गया, तभी वह घर नहीं आये और इसी सदमे में उसने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

Also Read: झारखंड में पान मसाला पर लगा बैन, 11 ब्रांड के पान मसालों में मिले प्रतिबंधित मैग्नीशियम कार्बोनेट

प्रभात खबर प्रतिनिधि रामनरेश तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला पलामू के नावा जयपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गांव का है. धनजीत गुरुवार को अपने 15 साथियों के साथ राजस्थान से अपने गांव बूढ़ी लौटा था. जांच के बाद सभी को होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया था. 14 दिनों तक घर और गांव के लोगों से दूरी बनाकर रहने को कहा गया था.

धनजीत ने यह सोचा कि घर जाने पर परिवार के सदस्यों से मिलना पड़ेगा, तो क्यो न स्कूल में बने क्वारेंटाइन सेंटर में ही 14 दिन गुजारा जाए. बस यही सोचकर वह घर नहीं गया. ईधर सदमे में उसकी पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने बूढ़ी गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया है. शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जायेगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Exit mobile version