राजस्थान से आया था पति ,घर नही गया सदमें में पत्नी की आत्महत्या

राजस्थान से पलामू का प्रवासी मजदूर धनजीत भुइया गांव लौटा था,पर वह अपने घर नही गया और एतिहायत के तौर पर गांव के स्कूल में ही रूक गया ,जब इसकी जानकारी उसकी पत्नी रिनता देवी को मिली तो उसे यह लगा कही उसके पति को कोरोना तो नही हो गया तभी वह घर नही आये और इसी सदमें में उसने घर में जहर खाकर आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2020 6:15 AM

पाटन (पलामू) : राजस्थान से पलामू का प्रवासी मजदूर धनजीत भुइया गांव लौटा था,पर वह अपने घर नही गया और एतिहायत के तौर पर गांव के स्कूल में ही रूक गया ,जब इसकी जानकारी उसकी पत्नी रिनता देवी को मिली तो उसे यह लगा कही उसके पति को कोरोना तो नही हो गया तभी वह घर नही आये और इसी सदमें में उसने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली ,मामला पलामू के नावा जयपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गांव का है , धनजीत गुरूवार को अपने 15 साथियों के साथ राजस्थान से अपना गांव बूढ़ी लौटा था.

जांच के बाद सभी को होम कोरोटाइन में रहने को कहा गया था ,14 दिनों तक घर व गांव के लोगो से दूरी बना कर रहने को कहा गया था ,धनजीत ने यह सोचा घर जाने पर परिवार के सदस्यों से मिलना पडेगा तो क्यो नही स्कूल में ही 14 दिन गुजारा जाये बस यही सोच कर वह घर नही गया ईधर सदमें में उसकी पत्नी जहर खा ली.

घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने बूढ़ी गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे लिया है. शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा जायेगा.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Next Article

Exit mobile version