सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी गंभीर
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
छतरपुर. प्रखंड मुख्यालय से पांडू जानेवाले मार्ग पर गुरदी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. घटना रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद छतरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया. ग्रामीणों व परिजनों का कहना था कि बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है. जिससे यह दुर्घटना हुई. ग्रामीण व परिजन धक्का मारने वाले वाहन को पकड़ने की मांग कर रहे थे. पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद शाम करीब छह बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पत्नी व बेटे के साथ रिश्तेदार के घर जा रहा था दीपक
जानकारी के अनुसार नौडीहा बाजार का दीपक चंद्रवंशी पत्नी उर्मिला देवी व तीन वर्षीय बेटे के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर रुद गांव जा रहा था. इसी दौरान गुरदी गांव के समीप जमुनिया घाटी के पास अज्ञात वाहन के धक्के से दीपक की बाइक पुल से टकरा गयी. जिससे दीपक की घटनास्थल पर ही मौत गयी. जबकि उसकी पत्नी और बेटा सड़क किनारे धान की खेत में जा गिरे. इससे उर्मिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि बच्चे को खरोंच तक नहीं आयी. ग्रामीणों ने घायल उर्मिला को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एमएमसीएच रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है