पलामू में पति-पत्नी व बच्चे की जहर खाने से मौत, कपड़ा खरीदने को लेकर चल रहा था विवाद

बार-बार आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो लोग दरवाजा को तोड़कर अंदर गये तो देखा कि सविता देवी और उसका बच्चा मरा हुआ है. जबकि योगेंद्र भुइयां की भी स्थिति गंभीर थी.

By Sameer Oraon | December 28, 2023 7:10 PM

पलामू : पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के नामुदाग में 25 वर्षीय योगेंद्र भुइया, 20 वर्षीय सविता देवी व उसके डेढ़ माह के बच्चे की जहर खाने से मौत हो गई. इस संबंध में नामुदिग पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अनरवा देवी व योगेंद्र भुइया के पिता सहदेव भुइया ने बताया कि योगेंद्र भुइया पिछले चार-पांच महीना से अपने ससुराल नामुदाग में रह रहा था. लेकिन गुरुवार की सुबह खबर मिली कि योगेंद्र भुइया की पत्नी व उसके बच्चे की मौत हो गई है. आनन फानन में योगेंद्र भुइया को सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान योगेंद्र भुइयां की मौत हो गई. वहीं, पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि रात में सभी लोग खाना खाकर सो गए थे. लेकिन सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. तो लोग उन्हें उठाने के लिए गये.

बार-बार आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो लोग दरवाजा को तोड़कर अंदर गये तो देखा कि सविता देवी और उसका बच्चा मरा हुआ है. जबकि योगेंद्र भुइयां की भी स्थिति गंभीर थी. जिसके बाद योगेंद्र भुइयां को छतरपुर अस्पताल लाया गया. लेकिन नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन इलाज के दौरान योगेंद्र भुइया की भी मौत हो गई. नौडीहा थाना पुलिस ने बताया कि योगेंद्र भुइयां बाजार से अपने लिए कपड़ा व जूता खरीद कर लाया था.

Also Read: पलामू में मामूली खराबी के कारण दो वर्ष से हार्वेस्टर मशीन ठप, मरम्मत नहीं होने के पीछे ये है बड़ा कारण

इस वजह उसकी पत्नी नाराज थी. वह अपने और बच्चे के लिए भी कपड़ा खरीदने की जिद कर रही थी. जिसे लेकर दोनों में जबरदस्त लड़ाई चल रही थी. जिसके बाद रात को वे दोनों जहर खा लिए और अपने बच्चों को भी जहर दे दिया. जिससे तीनों की मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version