नौशाद/कुंदन, हुसैनाबाद:
पिछले एक दशक से पलामू के हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग हो रही है. इसके जिला बनने से करीब 10 लाख की आबादी लाभान्वित होगी. हुसैनाबाद जिला बनने की सभी मापदंड को पूरा करता है. इसके तहत पांच प्रखंड को शामिल किया गया है. बावजूद सरकार से हरी झंडी नहीं मिल रही है. जिला मुख्यालय हुसैनाबाद से करीब 80 किलोमीटर दूर है. इस कारण एक ही दिन में लोग अपना काम निबटा कर वापस लौटने में काफी परेशानी महसूस करते हैं. 1991 में हुसैनाबाद को अनुमंडल का दर्जा तत्कालीन विधायक दशरथ कुमार सिंह के प्रयास से मिली थी.
इस अनुमंडल में तीन प्रखंड है. जिसमें हुसैनाबाद प्रखंड में 22 पंचायत, हैदरनगर में 12 व मोहम्मदगंज प्रखंड में आठ पंचायत है. तीनों प्रखंडों में कुल 253 गांव हैं. वहीं पुलिस थाना, तीन ओपी, दो पुलिस पिकेट, एक नगर पंचायत क्षेत्र, जिसमें कुल 16 वार्ड हैं. हुसैनाबाद के अनुमंडल बनने के बाद से लोग इसे जिला बनाने की मांग लगातार करते आ रहे हैं. हुसैनाबाद जिला बनाओ संघर्ष समिति तो पिछले 10 वर्ष से चरणबद्ध आंदोलन चला रही है.
Also Read: पलामू में 1.950 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
जिला नहीं बनाने पर विधायक ने समर्थन ले लिया वापस
2018 में जेएमएम के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने हेमंत सोरेन से मिलकर हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए मांग पत्र सौंपा था. उस समय आश्वस्त कराया गया था कि अगर राज्य में जेएमएम की सरकार बनती है, तो हुसैनाबाद को जिला बनाने का प्रयास होगा. लेकिन यह मांग अबतक पूरी नहीं हो सकी है. 2019 के विधानसभा चुनाव के समय पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक कमलेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के लोगों से वादा किया था कि चुनाव जीतने पर उनकी पहली प्राथमिकता हुसैनाबाद को जिला बनाने की होगी.
उन्होंने अपने मंत्री काल में वर्ष 2008 में नौ प्रखंड व दो अनुमंडल को मिलाकर हुसैनाबाद को जिला घोषित करने के लिए आवेदन सरकार को दिया था, लेकिन सरकार गिर जाने के कारण जिला घोषित नहीं हो सका. दूसरी बार विधायक बनने के बाद भी कमलेश सिंह हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए प्रयासरत रहे. लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर हेमंत सोरेन की सरकार को अल्टीमेटम दिया. कहा कि अगर 31 अक्तूबर तक हुसैनाबाद को जिला नहीं बनाया गया, तो सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे. लेकिन सरकार मांग को पूरा नहीं कर पायी अौर कमलेश सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार से समर्थन वापस ले लिया.
क्या कहते हैं लोग
जिला बनाओ संघर्ष समिति के संरक्षक एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमतोष सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता साकिर अली उर्फ राज अली, बसपा के वरिष्ठ नेता शेर अली, अजय भारती ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल पांच प्रखंड है. इसके अलावा छतरपुर, नौडीहा, मिलाकर सात प्रखंड और हुसैनाबाद, छतरपुर दो अनुमंडल को मिला कर जिला बनाने की मांग की जा रही है. इन सभी को मिलाकर इसकी आबादी करीब 10 लाख है. इस अनुमंडल में पांच रेलवे स्टेशन है. स्टेशनों पर इस रूट में चलने वाली सभी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस व मेल गाड़ियों का ठहराव भी होता है. जिससे इस क्षेत्र के लोग महानगरों व अन्य बड़े शहरों तक सुगमता से यात्रा करते हैं.
इसके अलावा यहां कई दर्शनीय व पर्यटक स्थल, निबंधन कार्यालय, एक महाविद्यालय, तीन प्लस टू विद्यालय, एक इंटर महाविद्यालय, उप कारागार की स्वीकृति के बाद इसका चहारदीवारी कार्य पूर्ण, पावर ग्रिड, बस स्टैंड बन चुके हैं. जो एक जिला बनने की सारी अर्हता को पूरा करते हैं. मोहम्मदगंज से निकली कोयल नहर व काशी सोत डैम से हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र की करीब 60 फीसदी कृषि योग्य भूमि सिंचित होती है. कई पैक्स गोदामों में धान का क्रय भी किया जाता है. अनुमंडल में शामिल सभी प्रखंड की मंडियों का व्यवसाय अन्य राज्यों से जुड़ा है. हुसैनाबाद स्थित सोन नदी के देवरी घाट से बिहार को जोड़ने वाली सड़क पुल (प्रस्तावित) जिला की महत्वपूर्ण कड़ी होगी. लोगों का कहना है कि पूरी तरह बंद हो चुकी देवरी सीमेंट फैक्ट्री की भरपाई हुसैनाबाद को जिला बनाकर की जा सकती है. सीमेंट फैक्ट्री से हजारों लोग रोजगार से जुड़े थे. जिला के अस्तित्व में आने से यहां के लोगों को रोजगार व नौकरी का अवसर मिलेगा.
हुसैनाबाद अनुमंडल में प्रखंड-03
हुसैनाबाद नगर पंचायत में वार्ड-16
आबादी-29241 (2011 की जनगणना के अनुसार)
हुसैनाबाद में पंचायत-22
हैदरनगर में पंचायत-12
मोहम्मदगंज में पंचायत-आठ
हुसैनाबाद प्रखंड में गांव-152
प्रखंड की आबादी-133049
हैदरनगर प्रखंड में गांव-58
प्रखंड की आबादी-74031
मोहम्मदगंज प्रखंड में गांव-43
प्रखंड की आबादी-47315
हरिहरगंज की आबादी-74203
पिपरा प्रखंड की आबादी-36389
हरिहरगंज में पंचायत-आठ
हरिहरगंज नगर पंचायत-16 वार्ड
पीपरा प्रखंड में पंचायत-छह
हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड हुसैनाबाद विस में शामिल है.