पांडू.
पांडू थाना क्षेत्र के झरना कला गांव के राजेश चंद्रवंशी की झोपड़ी में आग लग गयी. जिससे झोपड़ी सहित कई सामान जलकर खाक हो गया. राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि घटना के समय पत्नी पूनम देवी बच्चों के साथ सो रही थी. जगने पर आग की लपटें देख वह तीन वर्षीय छोटी बेटी अनिशा को कंबल में लपेटकर बाहर निकली. उसके बाद झोपड़ी में बंधी एक गाय, दो भैंस, दो बछड़े व दो बकरी को किसी तरह रस्सी खोलकर बाहर निकाला गया. आग से एक क्विंटल गेहूं, डेढ़ क्विंटल चावल, चार पंखा, चार कुर्सी व इलाज के लिए रखे 60 हजार नकद भी जल गये. पत्नी हमेशा बीमार रहती है. अब झोपड़ी जल जाने से परिवार बेघर हो गया है. भुक्तभोगी के अनुसार घटना में करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. उसने बीडीओ व डाला कला मुखिया से सहयोग का आग्रह किया है.