15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नकली सोने के बिस्कुट बनाने की फैक्ट्री! पुलिस ने पलामू से तीन को किया गिरफ्तार

पुलिस ने और गहन जांच शुरू की. तथ्य जुटाने शुरू किए. इसी दौरान पुलिस को नकली सोने के बिस्कुट बनो की फैक्ट्री की भी जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ हथियार एवं नकली सोने की बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री के कारोबारियों की फूलप्रूफ घेराबंदी की और तीन अपराधियों को धर दबोचा.

मेदिनीनगर, सैकत चटर्जी : पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए नकली सोने के बिस्कुट और अवैध हथियार सहित तीन अपराधियों को धर दबोचा है. हथियार और नकली सोने के बिस्कुट बनाने की फैक्ट्री का भी उद्भेदन पुलिस ने किया है. पुलिस के गोपनीय सूत्रों के अनुसार, पहले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उनकी निशानदेही पर उनके ही एक अन्य साथी को पकड़ा गया. उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों की भी हलचल शुरू हो गई है. चूंकि मामला अवैध हथियार निर्माण व उसकी बिक्री एवं नकली सोने की बिस्कुट बनाने एवं उसकी बिक्री से जुड़ा है, इस गिरोह के तार अंतरराज्यीय होने की आशंका जताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें कई सफेदपोश लोग भी शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से मेदिनीनगर में अवैध हथियार निर्माण की सूचना मिल रही थी. अभी हाल में ही इन सूचनाओं के सत्यापन के लिए टीम बनाई गई थी. सभी तारों को जोड़ा गया. तब अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली.

Also Read: झारखंड : आपसी रंजिश में हुई राजेश वर्मा की हत्या, पलामू पुलिस ने किया खुलासा, हथियार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

हथियार से नकली सोने के बिस्कुट बनाने वालों तक का गिरोह

इसके बाद पुलिस ने और गहन जांच शुरू की. तथ्य जुटाने शुरू किए. इसी दौरान पुलिस को नकली सोने के बिस्कुट बनो की फैक्ट्री की भी जानकारी मिली. इसके बाद पलामू जिले की पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ डालटेनगंज एवं इसके आसपास के इलाके में हथियार एवं नकली सोने की बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री के कारोबारियों की फूलप्रूफ घेराबंदी की और तीन लोगों को धर दबोचा. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही पुलिस कई चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है. पुलिस की छापेमारी अभी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें