पलामू, सैकत चटर्जी: नदी घाटों से बालू खनन पर रोक है. इसके साथ ही बालू जमा (स्टॉक) करने पर भी प्रतिबंध है. इसके बाद भी अवैध बालू खनन व भंडारण जारी है. झारखंड के पलामू जिले में इसकी सूचना मिलते ही छापेमारी की गयी. जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को कार्रवाई की गयी. सदर थाना क्षेत्र की अमानत नदी के समीप अलग-अलग स्थानों पर बालू का अवैध भंडारण किया गया था. टीम ने 30 हजार सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया. इसके साथ ही चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. पलामू के जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू खनन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है. 15 अक्टूबर तक बालू खनन एवं भंडारित करना कानूनन अपराध है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बालू खनन करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज
अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन पर रोक है. इसकी सूचना मिलते ही पलामू के जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. सदर थाना क्षेत्र की अमानत नदी के समीप अलग-अलग स्थानों पर रखे गए 30 हजार सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया गया एवं जिस जगह पर बालू का भंडारण किया गया था, उसके भूमि मालिक समेत अवैध बालू भंडार के मालिक, वाहन मालिक एवं चालक के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र की अमानत नदी के समीप अवैध बालू भंडार की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पलामू के जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के द्वारा थाना प्रभारी गौतम कुमार के साथ गुरुवार को 10:15 बजे छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान मौजा सिंगरा खुर्द की अमानत नदी के समीप अलग-अलग दो स्थलों पर 15-15 हजार सीएफटी बालू भंडारित पाया गया.
Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब
जेम्स पोर्टल पर जांच से हुआ खुलासा
जेम्स पोर्टल पर जब इसकी जांच की गयी, तो पाया गया कि किसी के नाम पर उस बालू घाट का निबंधन नहीं है. इसके बाद अविलंब कार्रवाई करते हुए बालू को जब्त कर लिया गया एवं भूमि मालिक, अज्ञात बालू परिवहन में संलिप्त वाहन मालिक, चालक पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी एवं संलिप्त सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया गया.
15 अक्टूबर तक बालू खनन व भंडारण पर है रोक
पलामू के जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गयी. 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू खनन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है. 15 अक्टूबर तक बालू खनन एवं भंडारित करना कानूनन अपराध है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बालू खनन करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: World TB Day 2023: झारखंड में टीबी कैसे हारेगा, स्वास्थ्य विभाग का क्या है एक्शन प्लान?
ये हैं खास बातें
10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू खनन पर पूरी तरह से रोक
पलामू के जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने की कार्रवाई
चार लोगों के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
15 अक्टूबर तक बालू खनन एवं भंडारित करना कानूनन अपराध है.
जेम्स पोर्टल पर जांच से हुआ खुलासा, इसके बाद हुई कार्रवाई
पलामू की अमानत नदी के समीप अवैध बालू भंडार की सूचना मिली थी.
30 हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया.
बालू खनन करते पकड़े जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई.
पलामू के मौजा सिंगरा खुर्द की अमानत नदी के समीप हुई छापेमारी.
10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू खनन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है. 15 अक्टूबर तक बालू खनन एवं भंडारित करना कानूनन अपराध है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि बालू खनन करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आनंद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, पलामू