हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र में बालू का अवैध खनन रोकने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिन्हा को लगातार सूचना मिल रही थी कि सोन नदी, कोयल नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर भंडारण किया जा रहा है. सूचना के बाद एसडीअो के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर थाना क्षेत्र के बड़ेपुर बालू घाट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सोन नदी से कुछ दूरी पर अवैध बालू का भंडारण मिला. अंचल पदाधिकारी ने भंडारण किये गये बालू को जेसीबी मशीन से सोन नदी में फेंकवा दिया. साथ ही सोन नदी घाट तक अस्थायी रास्ते में जगह–जगह जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर उसे अवरुद्ध कर दिया. ताकि ट्रैक्टर का परिचालन नहीं हो सके. अंचल पदाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि अगर इस रास्ते के गड्ढे को कोई भरने का प्रयास करे या नदी से अवैध बालू का उठाव करे, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दें. बालू के अवैध उठाव को रोकने के लिए यह अभियान जारी रहेगा. प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है